अपराध समाचार

चलती बाइक पर छीना बैग, बच्ची समेत गिरी युवती

पिता के साथ दवा लेने जा रही थी युवती झटका लगने से गिरी

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सुरियावां थाना क्षेत्र में बेखौफ बाइक सवार उचक्कों की हरकत ने दहशत बढ़ा दी है। चलती बाइक पर सवार युवती के हाथ से बैग छीनने की कोशिश में उचक्कों ने युवती को उसकी बच्ची के साथ नीचे गिरा दिया और बैग छीनकर रफूचक्कर हो गए। कस्तूरीपुर में दुर्गागंज-भदोही मार्ग पर हुई वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई, लेकिन तब तक बदमाश दूर जा चुके थे। गिरने से युवती के सिर में गंभीर चोट आई है। इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक मीरगंज (जौनपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम कमशीनी बसेरवा निवासी गुलाबधर पाल अपनी बेटी रेनू पाल (30) को बाइक पर बैठाकर दवा लेने के लिए ज रहे थे। रेनू पाल की गोद में उसकी मासूम बच्ची भी थी। रेनू ने अपने साथ एक बैग लिया था, जिसमें कपड़े, पर्स, मोबाइल इत्यादि था। जैसे ही गुलाबधर पाल बाइक सहित कस्तूरीपुर (दुर्गागंज-भदोही मार्ग) के नजदीक पहुंचे, पीछे से आए बाइक सवार उचक्कों ने रेनू के हाथ में रहा बैग छीन लिया।

 भदोही में डाक मतपत्र से मतदान का श्रीगणेशः 18 मतदान कर्मियों ने डाला वोट
 जन्मदिन पर याद किए गए ‘दास कैपिटल’ के रचयिता कार्ल मार्क्स
 निकाय चुनावः मतदान कर्मियों को मिली निर्वाचन किट, दर्जनभर रहे गैरहाजिर
 चौरी पुलिस के हत्थे चढ़ा जिला बदर अभियुक्त

चलती बाइक पर बैग छीने जाने के कारण रेनू बच्ची समेत नीचे गिर पड़ी और इसी का फायदा उठाते हुए उचक्कों ने बैग समेटा और तेजी से पूर्व दिशा की ओर भाग गए निकले। जिस स्थान पर छिनैती की यह घटना हुई, वहां से सौ मीटर के फासले पर ही पुलिस ने पिकेट लगाया हुआ है और वह चेकिंग कर रही थी। हैरत की बात यह है कि उचक्के उसी रास्ते से तेज रफ्तार में गुजरे, लेकिन पुलिस को माजरा समझ में नहीं आया। हालांकि रफ्तार की वजह से पुलिस ने रोकने की कोशिश की थी, पर सफलता नहीं मिल पाई।

दूसरी तरफ सड़क पर गिरी रेनू पाल की हालत देख पिता ने राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। जांच में पता चला कि उसके सिर में गंभीर चोट आई है। बताया जाता है कि इसके पूर्व सुरियावां में भी अभिया रोड पर छिनैती का प्रयास किया गया था। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुरियावां विपिन सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button