अपराध समाचार

24 घंटे में पुलिस ने पहुंचाया हवालातः सबमर्शिबल पंप, स्टेबलाइजर, स्टार्टर संग दो गिरफ्तार

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). भदोही पुलिस ने दो शातिर चोरों को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब दोनों चोरी का सबमर्शिबल पंप, स्टेबलाइजर, स्टार्टर आदि बेचने के लिए कबाड़ी के पास जा रहे थे। पूछताछ के बाद दोनों का चालान भेज दिया गया है।

भदोही पुलिस ने बताया कि नौ अक्टूबर, 2023 को क्षेत्र के नगुआ निवासी सोनू यादव पुत्र नन्हेलाल यादव ने तहरीर देकर बताया कि बीती रात उनके खेत में लगा सबमर्शिबल पंप चोरों ने पार कर दिया। सूचना पर धारा- 380, 427 का केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।

 शंकरगढ़ में लगेगा खिलाड़ियों का मेला, सात तहसीलों की मेजबानी के लिए RKIC तैयार
पितृ विसर्जन पर BSA से मांगा अवकाश, पुरानी पेंशन के लिए सांसद से मिला प्रतिनिधि मंडल

इधर, अगले ही दिन सुबह थाने की पुलिस टीम ने सुबापुर मोड़ के पास से दो शातिर चोरों रवि कुमार पुत्र पन्नालाल (निवासी पिपरिस, पकरहता, भदोही) और मुकेश बिंद पुत्र मुरली बिंद (निवासी रामेश्वरपुर, भदोही) को धर दबोचा। दोनों के कब्जे से चुराया गया पंप, स्टार्टर, स्टेबलाइजर बरामद हुआ।

दोनों कबाड़ी के पास जा रहे थे, तभी यह गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने पहले से दर्ज केस में धारा 427, 411 का इजाफा करते हुए दोनों का चालान भेज दिया है। दोनों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी मोढ़ सूबेदार यादव, एसआई सुरेश यादव व एचसीपी अभिषेक पांडेय शामिल रहे।

4.8 लाख रुपये के गांजा संग दो तस्कर गिरफ्तार, औराई पुलिस ने दबोचा
विभिन्न मामलों में फरारी काट रहे छह अभियुक्त गिरफ्तार, तमंचा संग दो को दबोचा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button