अपराध समाचार

छात्रा को दी फर्जी मार्कशीटः प्रतापगढ़ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत छह पर केस दर्ज

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). छात्रा को फर्जी मार्कशीट देने के मामले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह प्रकरण पंडित सुखराज रघुनाथी इंस्टीट्यूट आफ इंटरनेशनल एंड टेक्नोलाजी रंजीपुर, चिलबिला का है। मामले की तहरीर चिलबिला क्षेत्र के ग्राम गोड़े के निवासी संतोष सिंह की पुत्री अनुष्का सिंह ने दी।

आरोपित है कि 2019 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद स्नातक की पढ़ाई के लिए पंडित सुखराज रघुनाथी इंस्टीट्यूट आफ इंटरनेशनल एंड टेक्नोलाजी रंजीपुर, चिलबिला में आवेदन किया था। आरोपित है कि कालेज की तरफ से उसे बिना पात्रता की जांच किए बीए की जगह बीसीए में प्रवेश दे दिया गया और तीन वर्ष के बाद जो मार्कशीट दी गई, वह फर्जी निकली।

45 दिन का होगा महाकुंभ 2025, 13 जनवरी को पहला और 26 फरवरी को होगा आखिरी स्नान
देश की उन्नति के लिए गावों का सर्वांगीण विकास महत्वपूर्णः केशवप्रसाद मौर्य

नगर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा. लालजी त्रिपाठी, चंद्रकांत त्रिपाठी (प्रबंधक), शेषमणि मिश्र (प्राचार्य), रमेश गुप्ता (एचओडी),  प्रदीप पांडेय (एचओडी) सहित दो अज्ञात शिक्षकों को आरोपी बनाया है। सभी के खिलाफ धारा- 419, 420, 504, 506, 354क के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। बहरहाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष के ऊपर केस दर्ज होने के बाद से इस मामले को लेकर जिले में तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कालेज की तरफ से भी स्पष्टीकरण दिया जा रहा है।

डीएम और एसपी पहुंचे घुइसरनाथ धाम

प्रतापगढ़. जिलाधिकारी प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने शनिवार को घुइसरनाथ धाम मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सावन माह में यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक केलिए आते हैं। इस बार सावन के साथ-साथ मलमास भी लग रहा है। ऐसे में पूरे दो माह तक यहां श्रद्धालुओं का रेला लगा रहेगा।

इसे देखते हुए अधिकारी द्वय ने मंदिर प्रबंधन की तरफ से की गई व्यवस्थाओं के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। घुइसरनाथ धाम का निरीक्षण करने के दौरान सांगीपुर थाने के साथ-साथ लालगंज थाने की भी पुलिस फोर्स मौजूद रही।

कत्ल के तीन आरोपी गिरफ्तार, भूमि विवाद में हुआ था खूनी संघर्ष
पेशेवर तीन लुटेरों पर लगा गैंगस्टर, तीनों के कब्जे से मिली थी नौ मोटरसाइकिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button