डेढ़ क्विंटल प्रतिबंधित मांस संग कसाई गिरफ्तार, धारदार हथियार बरामद
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). रानीगंज पुलिस ने एक कसाई को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 180 किलोग्राम प्रतिबंधित गोमांस, तीन ठीहा, दो चापड़, चार अदद चाकू, लोहे का राड, धार लगाने वाला पत्थर, रस्सी, तराजू बरामद किया है।
थाना रानीगंज के सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार व मनोज कुमार यादव ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र रानीगंज के मिट्ठू उर्फ इम्तियाज के खाली पड़े मकान (ग्राम लिलहा, भागीपुर) में छापा मारा और मौके से मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद मुस्लिम (ग्राम सराय भरत राय, रानीगंज) को गोवंश काटते हुए धर दबोचा। मौके से भारी मात्रा में गोमांस, ठीहा, चापड़, चाकू, जानवर को बांधने के लिए रस्सी, तराजू आदि बरामद किया।
समाजवादी पार्टी ही कर सकती है प्रदेश का उत्थानः उमेशप्रताप यादव |
पूरी क्षमता से चलाएं नलकूप, नहरों में टेल तक पहुंचना चाहिए पानीः स्वतंत्र देव सिंह |
पुलिस का कहना है कि छापे के दौरान आधा दर्जन लोग मौके से भागने में कामयाब भी रहे, जिनकी पहचान कर ली गई है, शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ दो मवेशियों को ग्राम सरायसेतराय के पास नाले के किनारे बांधा था और वहीं पर उनका वध करके मांस को बोरी में भरकर बेचने के लिए एक-एक किलो की पन्नी में पैक कर रहा था। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया है।
दहेज हत्या के दो आरोपियों संग चार गिरफ्तारः दूसरी तरफ महेशगंज थाने के एसआई विवेक कुमार यादव ने मय हमराह धारा 363, 366, 376 के वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर धरा गया वारंटी रामप्रसाद पुत्र राममनोहर क्षेत्र के ही नीलकंठ का पुरवा, राजापुर का निवासी है। यह गिरफ्तारी उसके घर से ही की गई है। इसी क्रम में कोहड़ौर थाने के दरोगा रामजन्म पांडेय ने मुखबिर की सूचना पर धारा 147, 323, 504, 506 के वारंटी अभियुक्त संत बहादुर पुत्र रामधनी (ग्राम फूलपुर, कोहड़ौर) को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
मछली मारने गए युवक की धोबिया तालाब में डूबकर मौत |
डेढ़ मीटर से अधिक बढ़ा गंगा और यमुना का पानी, बंधवा मंदिर के करीब पहुंचा |
फतनपुर पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर कमेलश मिश्र ने अपनी टीम के साथ धारा 48ए, 323, 304बी व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित रामलखन पुत्र जगरुप पाल और विवेक पाल पुत्र रामलखन को गिरफ्तार किया है। दोनों फतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बीरापुर के रहने वाले हैं।