अपराध समाचार

बमबाजी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार, दुकानदार पर किया था हमला

फतनपुर पुलिस ने 11 अदद देशी बम के साथ नरायनपुर कला से किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). फतनपुर पुलिस ने दुकानपार जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। धरे गए चार अभियुक्तों के पास से 11 देशी बम बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद पुलिस ने चारों का चालान भेज दिया। फतनपुर के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार यादव ने बताया कि 13 फरवरी को क्षेत्र के रामापुर बाजार में एक दुकानदार पर बम से हमला किया गया था। उस मामले में धारा 307, 504, 506, 427 व 4/5 विस्फोटक पदार्थ का केस दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ेंः ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई दूल्हे की गाड़ी, दूल्हे सहित पांच की मौत

यह भी पढ़ेंः  विषाक्त भोजन के सेवन से बीमार हुए बाराती और घराती

यह भी पढ़ेंः गृहकर वसूली पर नगर निगम सख्त, 352 बकाएदारों की सूची जारी

शनिवार को मुखबिर की सूचना पर चार अभियुक्तों को 11 देशी बम  के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के नारायण पुर कला, नहर पुलिया के पास से की गई है। पूछताछ के बाद धरे गए जानलेवा हमले के अभियुक्त सोनू उपाध्याय उर्फ सौरभ पुत्र विजय प्रकाश उपाध्याय उर्फ भोथे नाथ (उपाध्याय का पूरा, रामापुर, फतनपुर), शिवम पांडेय पुत्र सुभाष पांडेय (चमरुपुर शुक्लान, लीलापुर), नीरज दुबे उर्फ हरिओम दुबे पुत्र गंगाप्रसाद दुबे (बेहदौलखुर्द, फतनपुर) और सर्वेश मिश्र पुत्र गौरीशंकर मिश्र (कहला, रानीगंज) का चालान भेज दिया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग एक अन्य साथी अनुज सिंह उर्फ युग सिंह पुत्र सुरेंद्र प्रताप सिंह (आमापुर बेर्रा, रानीगंज) के साथ रामापुर बाजार में स्थित एक दुकान पर गए थे। सभी लोग नशे में थे। इसी दौरान वेटर से कुछ विवाद हो गया। इस विवाद के बाद से नाराज चल रहे अभियुक्तों ने योजनाबद्ध तरीके से 13 फरवरी को रामापुर बाजार ओवरब्रिज के ऊपर दो मोटर साइकिल से पहुंचे और दुकानदार पर दो बम फेकें, जिसमें एक फट गया,लेकिन एक नहीं फटा और दुकानदार बच गया। इसके बाद चारों मौके से भाग निकले थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button