तालाब में छिपाया था खून से सना कपड़ा, अनुराग हत्याकांड में चौथा अभियुक्त गिरफ्तार
भदोही (अनंत गुप्त). महज तीन हजार रुपये के लिए की गई अनुराग की हत्या के मामले में फरार चल रहा चौथा आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। चौरी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने अपनी टीम के साथ आरोपी को धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर खूनआलूदा कपड़ा भी तालाब से बरामद किया गया।
बताते चलें कि बीते 12 अगस्त की देर रात चौरी थाना क्षेत्र के जियापुर, गोहिलाव गांव की एक बाग में उधारी मांगने पर स्थानीय निवासी अनुराग पटेल (35) पुत्र शिवसागर पटेल की हत्या कर दी गई थी। चाकू से गला रेतने के बाद हत्यारोपी फरार हो गए थे। इस मामले का खुलासा चौरी पुलिस ने बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ किया था। जबकि साक्ष्य मिटाने का आरोपी फरार चल रहा था।
नागपंचमी पर श्रद्धालुओं के लिए बिछाई जाएगी रेड कार्पेटः जगह-जगह मिला कूड़े का अंबार |
24 घंटे में लोन दिलाने का झांसा देकर 2.6 लाख उड़ाया, साइबर सेल ने वापस करवाए रुपये |
चौरी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अनुराग हत्याकांड में तीन आरोपियों को जेल भेजने के बाद चौथे आरोपी विनोद पटेल पुत्र रघुवंश पटेल (निवासी रजईपुर) की तलाश जारी थी। मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को उसे मानिकपुर स्थित भकोड़ा रेलवे फाटक से गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि उसने खून से सने कपड़ों को औराई थाना क्षेत्र के दत्तीपुर में स्थित एक तालाब में गाड़ दिया था।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खून आलूदा कपड़ा बरामद करवाया। इसके बाद धारा 302, 201 में उसका चालान भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ के साथ एसआई रामेश्वरनाथ यादव के अलावा थाने के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
3000 रुपये दे देते तो जेल नहीं जाना पड़ताः अनुराग की हत्या में तीन गिरफ्तार |
मंडलीय खेल प्रतियोगिता में दिखेगी योगिता केसरवानी की प्रतिभा |