सबा बानो हत्याकांडः चोरी करने घुसा था पड़ोसी, जाग जाने पर रेत दिया गला
बड़ोखर में 19 अगस्त की रात हुई हत्या का कोरांव पुलिस ने किया खुलासा, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार, आलाकत्ल और तमंचा बरामद
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कोरांव के बड़ोखर गांव में 19 अगस्त की रात हुई सबा बानो की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक उक्त हत्याकांड में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें एक हत्यारोपी दूर का रिश्तेदार और पड़ोसी भी है। धरे गए हत्यारोपियों में दो हत्यारे बड़ोखर गांव के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर तमंचा और आलाकत्लभी बरामद किया है।
बताते चलें कि कोरांवके बड़ोखर गांव की सबा बानो की हत्या 19 अगस्त की रात कर दी गई थी। अगले दिन उसका शव बिस्तर पर पाया गया था। इस हत्याकांड में पुलिस ने धारा 302 के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। घटना का अनावरण करते हुए थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त हत्याकांड में तनवीर पुत्र मोहम्मद हसन (निवासी बड़ोखर, कोरांव), सूरज कोल पुत्र दशरथ (निवासी ग्राम दादर, कोरांव) और शमशाद उर्फ अजहरुद्दीन (निवासी बड़ोखर, कोरांव) को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से दो तमंचा, कारतूस और आलाकत्ल चाकू बरामद किया है।
यह भी पढ़ेंः कुछ इस तरह धराशाई हुआ भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ा सुपरटेक ट्विन टावर
धीरेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों हत्यारोपियों से पूछताछ की गई, जिसमें अभियुक्तों ने बताया कि गिरफ्त में आए हत्यारोपी तनवीर व शमशाद ने छत के रास्ते मकान में प्रवेश किया और अंदर जाकर दरवाजा खोल दिया, इसके बाद सूरज कोल और विजय मुसहर बाहर के दरवाजे से अंदर आ गए और चोरी को अंजाम देने लगे। इसी दौरान सबा बानो की नींद खुल गई और तनवीर ने सबा बानो का मुंह दबा लिया, जबकि विजय ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। जबकि सूरज व शमशाद ने मृतका के पैर पकड़ रखा थे। इसके बाद चारों हत्यारोपी मौके से भाग निकले। चाकू को बगल स्थित कुएं में फेंक दिया।
प्रभारी ने बताया कि उक्त हत्याकांड के चौथे अभियुक्त विजय मुसहर पुत्र बड़कू (निवासी सिनहा, नई बस्ती, थाना जनेह, रींवा, मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह के साथ उप निरीक्षक सौरभ कुमार वर्मा, कांस्टेबल सोनू यादव, वीरेंद्र विक्रम यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
यह भी पढ़ेंः किसानों ने सुनाई सफलता की कहानीः अधिक आय वाली औद्यानिक खेती अपनाएं किसान