दुष्कर्म का अभियुक्त शिक्षक गिरफ्तार, नाबालिग अपहृता बरामद
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा अपहृत किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। किशोरी को भगाने की घटना के मामले में 18 फरवरी को तहरीर दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने धारा- 363, 366 का अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की।
यह भी पढ़ेंः नाबालिग को फुसलाकर भगाने के आरोपी को दो साल की कैद
यह भी पढ़ेंः दबंगों ने पहले रास्ता रोका, अब जलनिकासी पर लगाई रोक
भदोही पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए उक्त अभियोग के वांछित अभियुक्त उमाकांत सरोज उर्फ राजेश पुत्र बसंतलाल (निवासी जखांव, गोपीगंज) को रेलवे स्टेशन भदोही से गिरफ्तार किया गया।
साक्ष्य संकलन, मेडिकल परीक्षण व अपहृता द्वारा धारा-161 व 164 सीआरपीसी के तहत दिए गए बयान के आधार पर विवेचना के क्रम में दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आने पर विधिक कार्यवाही करते हुए पंजीकृत अभियोग में धारा- 376, 506 व 4(2) पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई और आरोपी का चालान भेज दिया गया।