अपराध समाचार

बीएसएफ के जवानों ने की चहलकदमी, भयमुक्त होकर मतदान की अपील

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए जनपद में बीएसएफ की तैनाती की गई है। बीएसएफ की एक टुकड़ी ने रविवार को स्थानीय पुलिस के साथ नगर पंचायत शंकरगढ़ के विभिन्न मोहल्लों में फ्लैगमार्च किया। साथ में मौजूद रहे एसओ मनोज कुमार व बीएसएफ के सूबेदार ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर भयमुक्त होकर मतदान की अपील की।

निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए शंकरगढ़ पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। रविवार एसीपी बारा और थाना प्रभारी शंकरगढ़ ने संयुक्त रूप से बीएसएफ के साथ फ्लैग मार्च किया। शंकरगढ़, मध्य प्रदेश सीमा से लगा हुआ कस्बा है। इस नगर में मध्य प्रदेश में आने जाने के लिए दर्जनों रास्ते हैं। उस रास्ते से किसी प्रकार की कोई गतिविधि न होने पाए, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। उन रास्तों को चिन्हित कर वहां पर पुलिस की सघन चेकिंग कर रही है। संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने चारों तरफ से नगर को सुरक्षित कर लिया है और जगह-जगह पर चेकिंग की जा रही है। एसीपी बारा ने सभी कस्बावासियों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने और भयमुक्त वातावरण में मतदान की अपील की है।

 ट्रिपलिंग और ओवरस्पीडिंग ने दो बच्चों को किया अनाथः भीषण हादसे में दो युवकों की मौत
यह भी पढ़ें
 आॉब्जर्वर ने नगर पंचायत शंकरगढ़ के संवेदनशील बूथों का किया मुआयना
अतींद्र झा मिस्टर और समृद्धि बनीं मिस फ्रेशरः फ्रेशर पार्टी में दिखा हुनर का जलवा
 भाजपा ने दर्जनभर पदाधिकारियों को किया पैदल, पार्टी विरोधी गतिविधियों में रहे शामिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button