अपराध समाचार

महिला के सिर पर चढ़ा सिटी बस का पहिया, बमरौली में हुआ हादसा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बमरौली एयरफोर्स में माली के पद पर कार्यरत एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा जीटी रोड पर बुधवार सुबह उस समय हुआ, जब महिला अपने बेटे के साथ ड्यूटी पर जा रही थी। इसी दौरान लाल बिहारा के नजदीक सिटी बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक ओवरटेक करते हुए बाइक में टक्कर मार दी और बाइक सवार महिला नीचे गिरकर बस के पहिए की चपेट में आ गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पूरामुफ्ती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है।

पुलिस अभिरक्षा में हुए हमले पर तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, इंस्पेक्टर की जांच शुरू
संपत्ति के विवाद में भाई ने ही किया था मर्डर, आलाकत्ल के साथ आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक बमरौली के बाकराबाद निवासी धरम सिंह की मां ऊषा देवी पत्नी रामलखन बमरौली एयरफोर्स में माली का काम करती थीं। बुधवार को सुबह ऊषा देवी अपने बेटे धरम सिंह के साथ काम करने जा रही थी। इसी दौरान जीटी रोड पर लाल बिहारा के पास एक सिटी बस ने ओवरटेक करते हुए जोरदार टक्कर मारदी। इस हादसे में बाइक पर बैठी ऊषा देवी सड़क पर गिरपड़ीं और बस का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया। ऊषा देवी को अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं मिला।

इस हादसे के बाद के पर राहगीरों का मजमा लग गया। सूचना मिलने पर धरम सिंह के घरवाले भी रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। पुलिस को खबर की गई। मौके पर आई पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। बेटे धरम सिंह ने पूरामुफ्ती पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें सिटी बस के चालक पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया है।

 युवती की गोली मारकर हत्या, बदहवास अवस्था में मिला मृतका का मंगेतर
लापरवाही ने ली जानः चलती ट्रेन से उतरते समय नीचे गिरा सब इंस्पेक्टर
अत्यधिक रक्तश्राव से प्रसूता की मौत, सीएचसी शंकरगढ़ से किया गया था रेफऱ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button