घर में चला रहा था ‘मौत की दुकान’, सात बोरी पटाखा और उपकरण बरामद
भदोही (अनंत गुप्ता). वैवाहिक सीजन के लिए आतिशबाजों के द्वारा चोरी-छिपे अवैध तरीके से पटाखे का भंडारण और निर्माण किया जा रहा है। जनपद के चौरी थाने की पुलिस ने क्षेत्र के एक मकान मेंछापा मारकर सात बोरी पटाखा, पटाखा बनाने का उपकरण बरामद किया है, साथ ही धंधेबाज को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त घर में पटाखा निर्माण कर रहा था।
थानाध्यक्ष चौरी ने बताया कि थाने की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को क्षेत्र के दानूपट्टी निवासी एकलाक पुत्र स्व. अब्दुल अजीज उर्फ बाबू के यहां छापा मारा गया। मकानकी तलाशी के दौरान अभियुक्त के मकान से कुल सात बोरी पटाखा बरामद हुआ। इसके साथ ही मौके से पटाखा बनाने का तमाम उपकरण भी बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ेंः विजय मिश्र के शार्गिद सुरेश केसरवानी के ऊपर चला कुर्की का हंटर
यह भी पढ़ेंः फतेहगढ़ जेल में निरुद्ध दिलीप मिश्र की संपत्ति की कुर्की की तैयारी
यह भी पढ़ेंः आपरेटर्स की कार्यकुशलता में वृद्धि करेगा ‘चाई’ का वर्कशापः सीएमओ
बरामद पटाखा व विस्फोटक पदार्थ रखने के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध संख्या 129/2022, धारा-5,9B विस्फोटक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त के यहां से विभिन्न प्रकार के पटाखे बरामद हुए हैं। इसके अलावापटाखा बनाने में इस्तेमालहोने वाले 23 प्रकार के पेचकस, लकड़ी की हथौड़ी, बम में इस्तेमाल होने वाला 30 किलो कागज आदि मिला है।