चार साल बाद धरा गया बाइक चोर, अमेठी से चुराई थी बाइक
प्रतापगढ़. समीपवर्ती जनपद अमेठी से चार वर्ष पहले बाइक चुराने वाले शातिर चोर को जनपद की पुलिस ने आज बाइक समेत धर दबोचा। यह गिरफ्तारी जनपद के जेठवारा थाने कीपुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान की है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह बाइक की नंबर प्लेट बदलकर बाइक को इस्तेमाल कर रहा था। फिलहाल छानबीन के बाद पुलिस ने बताया कि अमेठी थाने में उक्त बाइक की चोरी का केस भी दर्ज है।
जेठवारा के एसआई दिनेश सिंह ने बताया कि सराय इंद्रावत में पठान पुरवा तिराहा पर चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोककर उससे पूछताछ की गई। उसकी नंबर प्लेट की जांच की गई, जिसमें कुछ गड़बड़ मालूम हुआ तो बाइक सवार से कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि यह बाइक उसने चार वर्ष पहले अमेठी से चुराई थी।
इसके बाद जेठवारा पुलिस ने चार वर्ष बाद गिरफ्त में आए बाइक चोर अमरजीत सरोज उर्फ सल्लू पुत्र कमलेश सरोज (निवासी पठान का पुरवा, सराय इंद्रावत, जेठवारा) के खिलाफ धारा 379, 411, 419, 420 का केस दर्ज कर चालान भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दो बसों की भिड़ंत, तीन यात्रियों की मौत
यह भी पढ़ेंः शराबबंदी वाले राज्य में लगातार बढ़ रहा जहरीली शराब से मौतों का आंकड़ा
यह भी पढ़ेंः 45 लाख की शराब छोड़कर भागे 15-15 हजार के इनामिया शराब तस्कर गिरफ्तार
उधर, मानधाता पुलिस ने दो अभियुक्तों को तमंचा, कारतूस और देशी बम के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक भृगुनाथ मिश्र, एसआई अनुज यादव व बनबारी लाल ने आरडीआरपीएस पीजी कालेज़ के पास से अपाचे मोटर साइकिल सवार मो0 ईशा पुत्र मंसूर अहमद (मिश्रपुर मुस्तरका, मानधाता) और नूर मोहम्मद उर्फ पगलू पुत्र गुलहसन (निवासी उपरोक्त) को गिरफ्तार किया है।
दोनों के कब्जे से चार अदद देशी बम, 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुई है। मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। उक्त बरामदगी के मामले में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों का चालान भेज दिया गया है।