चोरी की अपाचे बाइक संग धरा गया शातिर, वारंटी भी गिरफ्तार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बारा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल, तीन देशी बम के साथ एक अभियुक्तको गिरफ्तार किया है। धरे गए चोर के खिलाफ कर्नलगंज, करेली, जार्जटाउन, शिवकुटी, सिविल लाइंस व बारा थाने में विभिन्न धाराओं वाले कुल नौ मामले दर्ज हैं।
बारा के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि थाने के दरोगा कौशलेंद्र बहादुर सिंह ने अपनी टीम के साथ जुनैद अहमद पुत्र रफीक अहमद को गिरफ्तार किया है। बारा थाना क्षेत्र के बारा खास निवासी जुनैद को छीड़ी जाने वाली नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक अपाचे मोटरसाइकिल (बिना नंबर की) और तीन देशी बम बरामद हुआ है।
अधिवक्ता को मानसिक रोगी बताए जाने पर कोर्ट का बहिष्कार, लेखपाल पर गुस्सा |
भारी पड़ी ट्रिपलिंगः डिवाइडर से टकराए बाइक सवार तीन कांवरिए, SRN रेफर |
थाना प्रभारी ने बताया कि उसके खिलाफ बारा और शहर के विभिन्न थानों में नौ मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है।
दूसरी तरफ बारा थाने के एसआई कौशलेंद्र बहादुर सिंह ने अपनी टीम केसाथ एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। कौशलेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि धारा 325, 323, 506 के मामले में वारंटी मंगलाप्रसाद भारतीया पुत्र बनवारी लाल (निवासी ग्राम छीड़ी, बारा) को आज उसके घर से गिरफ्तार किया गया। चालान भेज दिया गया है।
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, ठीक नहीं थी मानसिक स्थिति |
IO पर दबाव डाल रहा बीएड की छात्रा से छेड़खानी करने वाला प्रबंधक |