ओवरटेक करने की कोशिश में खड़े ट्रेलर में घुसा बाइक सवार, पसरा मातम
भदोही (संजय मिश्र). जीटी रोड (GT Road) पर बीती रात हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार (Bike Rider) की मौत हो गई। यह हादसा जंगीगंज (Jangiganj) में बीती देर रात उस समय हुआ, जब बाइक सवार गोपीगंज (Gopiganj) से अपने घर लौट रहा था और इसी दौरान एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में खड़े ट्रेलर में घुस गया। राहगीरों की सूचना पर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई और बाइक सवार की जान बचाने की नीयत से अस्पताल भेजा गया, पर कोई फायदा नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक कोइरौना थाना क्षेत्र के मनोहरपुर केवटाही गांव निवासी आकाश उर्फ टिंकू सिंह (30) पुत्र नन्हकू सिंह गुरुवार को बाइक लेकर किसी कार्य से गोपीगंज गया था। देर रात तकरीबन साढ़े दस बजे वहबाइक लेकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह जंगीगंज बाजार में पहुंचा, हाईवे पर तेज रफ्तार में एक वाहन को ओवरटेक करने लगा। इसी दौरान वह हाईवे पर खड़े ट्रेलर से जा टकराया।
चूंकि, आकाश के बाइक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, इस वजह से वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया। स्थानीय लोगों व पुलिस ने उसे हॉस्पिटल भेजने का प्रयास किया, पर मौके पर ही उसके प्राण-पखेरू उड़ चुके थे।
गोपीगंज पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया है। शुक्रवार को उसका पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। शव का स्थानीय गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उधर, परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की मां अनीता देवी व पत्नी सहित अन्य परिजन दहाड़े मारकर रो रहे हैं। मृतक को एक पुत्र व पुत्री है।