कोरांव से हिस्ट्रीशीटर और शंकरगढ़ से दो वारंटी गिरफ्तार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कोरांव पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि थाने के दरोगा कैलाश सिंह ने अपनी टीम के साथ थाने के हिस्ट्रीशीटर रमाशंकर पुत्र कुंज बिहारी (निवासी ग्राम शुकुलपुर बरौहा, कोरांव) को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 4.8 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। यह गिरफ्तारी क्षेत्र के गाढ़ा चौराहा से की गई है। पूछताछ के बाद गांजा तस्कर का चालान भेज दिया गया। थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ेंः नैनी के रेस्टोरेंट में चल रहा था हुक्काबार, संचालक सहित सात गिरफ्तार
दूसरी तरफ शंकरगढ़ पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आज अपराधियों की धरपकड़ के के लिए चलाए गए अभियान के दौरान वारंटी धीरेंद्र सिंह उर्फ बड़का पुत्र छोटेलाल सिंह (निवासी बेमरा,शंकरगढ़) और रावेंद्र सिंह उर्फ छोट्टन पुत्र छोटेलाल (निवासी उपरोक्त) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ धारा 3(1) गुंडा नियंत्रण अधिनियम का केस दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर गंगाराम सोनकर, कांस्टेबल रामबाबू और संतोष पटेल शामिल थे।