अपराध समाचार

UPSTF: 50 हजार का इनामी मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया अजमेर से गिरफ्तार

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). लंबे समय से फरारी काट रहे आईएस गैंग 227 (IS Gang 227) के सक्रिय सदस्य मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी यूपीएसटीएफ (UPSTF) की टीम ने पड़ोसी राज्य राजस्थान के अजमेर जिले से की है।

एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज द्वारा काफी समय से रंगदारी के मामले में पप्पू गंजिया की तलाश की जा रही थी। नैनी कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गंजिया निवासी पप्पू गंजिया के खिलाफ नैनी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 257/2022, धारा 386/323/504/506 IPC का केस दर्ज है।

 नहर में गिरकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, नहीं हो पाई पहचान
लाखों के विद्युत उपकरण फुंकेः इतनी बिजली मिली कि सुई ने भी बैरियर तोड़ दिया!

पप्पू गंजिया वांछित आईएस गैंग 227 का सक्रिय सदस्य है। मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया की तलाश में लगी यूपीएसटीएफ (UPSTF) नोएडा की टीम के साथ राजस्थान के अजमेर में रेड मारी और वहां से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद थाना अजमेर में दाखिल कर ट्रांजिट रिमांड की कार्यवाही की जा रही है। ट्रांजिट रिमांड पर पप्पू गंजिया को प्रयागराज लाया जाएगा। 50 हजार के इनामिया पप्पू गंजिया पर हत्या, लूट आदि गंभीर धाराओं के अब तक 41 मुकदमे प्रकाश में आए हैं।

 मछली मारने गए युवक की धोबिया तालाब में डूबकर मौत
पूरी क्षमता से चलाएं नलकूप, नहरों में टेल तक पहुंचना चाहिए पानीः स्वतंत्र देव सिंह

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button