अपराध समाचार

लूटपाट करने के लिए बिहार से प्रयागराज आया था खुजली पाउडर गैंग, चार गिरफ्तार

आपरेशन त्रिनेत्र की मदद से संभव हुआ खुलासा, प्रयागराज से वाराणसी तक की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई

नगदी और बैंक खाते में जमा के रूप में 8 लाख, 35 हजार रुपये की हुई रिकवरी, सिविल लाइंस में हुई थी लूट

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सिविल लाइंस में सरेआम हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम देने केलिए लुटेरे बिहार से मोटरसाइकिल चलाकर प्रयागराज आए थे। यह गिरफ्तारी झूंसी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान की गई। अभियुक्तों के कब्जे से 8.35 लाख रुपये की रिकवरी भी हुई है।

पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि यह गैंग बिहार का है, जो सड़क के रास्ते से लूटपाट करने के लिए प्रयागराज आया था। गैंग के सदस्यों ने रुकने के लिए वाराणसी के एक होटल में कमरा बुक किया था और अपनी मोटरसाइकिल को होटल से तकरीबन दो किमी के फासले पर स्टैंड में खड़ी की थी।

लूट की यह घटना 12 सितंबर को हुई थी। जीवन ज्योति हास्पिटल के एकाउंड मैनेजर अनिरुद्ध कुमार यादव और क्लर्क प्रह्लाद सिंह पीएनबी की शाखा सिविल लाइंस में नोट बदलवाने आए थे। नोट बदलवाने के पश्चात वापसी में अनिरुद्ध एक अन्य बैंक में किसी कार्य से गया, जबकि प्रह्लाद सिंह नीचे ही रुक गया। इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने प्रह्लाद से सात लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया। सिविललाइंस पुलिस ने धारा 392 के तहत केस दर्ज किया।

एसटीएफ और हंडिया की टीम ने 18 किलो गांजा संग दो को दबोचा
चेयरमैन ने साइकिल चलाकर दिया स्वस्थ रहने का संदेश, निकाली सद्भावना साइकिल यात्रा

छानबीनमें पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें एक संदिग्ध मोटर साइकिल (WB66-AN-0141) लगातारपीछा करते नजर आई। पीछा कर रही थी। इस मोटर साइकिल के साथ घटना के पूर्व एक अन्य मोटर साइकिल (BR01-DH-6576) भी लगातार साथ–साथ चलते हुए दिखाई पड़ी। घटना के बाद दोनों मोटर साइकिल से चार लोग भागते हुए कैमरे में कैद हुए।

 इकलौते पिता-पुत्र की मौत बनकर पीछे से आई ट्रैक्टर-ट्राली, सुरियावां में शोक की लहर
जयंती की सरकारी छुट्टी भी खा गई भाजपा सरकारः मुज्तबा सिद्दीकी
साप्ताहिक बंदी के दिन अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त की हनुमानजी की मूर्ति, नामजद शिकायत

खुलासे केलिए पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत बैंक, आसपास की दुकानों, मोबाइल की दुकानों में लगाए गए सीसीटीवी चेक किया तो अपराधियों की स्पष्ट तस्वीरे प्राप्त हुई। टोल प्लाजा हंडिया, लालानगर के कैमरे खंगाले गए, जिसमें दोनों बाइक वाराणसी की तरफ से प्रयागराज की तरफ आती हुई दिखीं, पर जाने का फुटेज नहीं मिला। आगे की छानबीन में पता चला कि 11 और 12 सितंबर को दोनों बाइक वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के सामने देखी गईं। आसपास के होटलों की तलाशी ली गई तो चार संदिग्ध प्रकाश में आए, जो फर्जी आधार कार्ड पर होटल में रुके थे।

पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा नेबताया कि लुटेरों की सूचना पर प्रयागराज-प्रतापगढ़ सीमा पर चेकिंग लगाई गई थी, लेकिन बदमाश दो बाइक पर सवार चार बदमाश प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज के द्वारा लगाए गए चेकिंग बैरियर को तोड़ते और हमला करते हुए भाग निकले।  सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और झूंसी पुलिस व एक बाइक पर सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में  बदमाश किशन यादव पुत्र रंजीत यादव (नयाटोला रौतारा,  थाना रौतारा, जिला कटिहार, बिहार) घायल हो गया, इसकेबाद पुलिस ने साथ रहे दूसरे बदमाश काशी बंजारा पुत्र यमुना बंजारा (निवासी जुराबगंज टोला, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार, बिहार) को धर दबोचा गया।

इसी क्रम में एक अन्य मुठभेड़ झूंसी क्षेत्र के अंदावा रेलवे क्रासिंग पर सिविल लाइंस व एसओजी गंगानगर की टीम से हुई, जिसमें नीरज कुमार बंजारा पुत्र यमुना बंजारा (निवासी जुराबगंज टोला, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार, बिहार) घायल हुआ और चौथा शंकर कुमार यादव पुत्र स्व. लल्लन यादव (निवासी नया टोला, रौतारा, थाना रौतारा, कटिहार, बिहार) को गिरफ्तार किया गया।

 गजब! शहर में आपरेशन और गांव में देखभाल, लापरवाही में जान से हाथ धो बैठा युवक
इकलौते पिता-पुत्र की मौत बनकर पीछे से आई ट्रैक्टर-ट्राली, सुरियावां में शोक की लहर

नीरज और शंकर यादव के पास से 70 हजार नगद बरामद हुआ। दोनों ने सिविल लाइंस में हुई घटना को स्वीकार किया। लूट की शेष धनराशि बदमाशों की पत्नियों के खाते में पाई गई। पुलिस कमिश्नरने बताया कि यह गिरोह चोरी की बाइक से बिहार से उत्तरप्रदेश के अलग-अलग जनपदों में आता है औरजहां वारदात करनी होती है, उसके बगल वाले जिले में किराए पर रुकता है और लूटपाट की घटना को अंजाम देकर निकल जाता है।

इस दौरानआपस में संपर्क करने के लिए कीपैड वाला मोबाइल इस्तेमाल किया जाता है, जिसे बाद में नष्ट कर दिया जाता है। कई बार बैग छीनने के लिए खुजली पाउडर या फिर मिर्ची पाउडर का प्रयोग भी किया जाता है। अभियुक्तोंके खिलाफ सीतापुर जनपद मेंएक केस पहले से दर्ज है। जबकि मुठभेड़ और पुलिस पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने झूंसी में दो और नवाबगंज में एक केस दर्ज किया है। पुलिस नेचार तमंचा, चार पैकेट खुजली पाउडर, चार पैकेट मिर्ची पाउडर और आठ सिमकार्ड भी बरामद किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button