72 घंटे में सलाखों के पीछे पहुंचा हत्याराः सिंचाई का पैसा मांगने पर कर दिया था कत्ल
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). दो मई की फाफामऊ थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि सिंचाई का पैसा मांगने पर उसने कुल्हाड़ी से महिला का कत्ल किया था। उसकी निशानदेही पर एक कुल्हाड़ी और एक खुरपी बरामद की गई। हत्या का यह प्रकरण फाफामू थाना क्षेत्र के रंगपूरा गांव का है। यहां के निवासी राम अधार यादव ने तीन मई, 2023 को पुलिस को तहरीर देकर 302 का केस दर्ज करवाया था।
जानकारी के मुताबिक रंगपूरा की रहने वाली कीशलली पत्नी राम अधार यादव ने खेत में ट्यूबवेल लगा रखा है, जिससे वह अपने खेत के साथ-साथ आसपास के लोगों के खेत की सिंचाई करती थीं। एसओ आशीष सिंह ने बताया कि रंगपूरा के रहने वाले श्याम यादव पुत्र स्व. राजदेव यादव ने कीशलली के ट्यूबवेल से सिंचाई करवाई थी, जिसका पैसा बकाया था। अभियुक्त श्याम यादव दोबारा सिंचाई के लिए कह रहा था, लेकिन कीशलली बकाया चुकाने को लेकर अड़ गई थी।
एसओ ने बताया कि दो मई श्याम यादव रंगपूरा कछार में कीशलली (ट्यूबवेल पर) पहुंचा। उस समय कीशलली खेत में अकेली थी। श्याम यादव ने कीशलली से चरी का खेत सींचने को कहा, इस पर कीशलली ने पुराना बकाया चुकाने की बात कही। इसी से नाराज होकर श्याम यादव ने पास में रखी कुल्हाड़ी से कीशलली पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से कीशलली की मौत हो गई।
उक्त मामले में केस दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही थी। इसी दौरान सात मई को मुखबिर की सूचना पर थाने के सब इंस्पेक्टर विश्वेन्द्र कुमार यादव, बृजेश कुमार यादव, वरुणकांत प्रताप सिंह आदि ने टीम के साथ हत्यारोपी को धर दबोचा।