अपराध समाचार

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कर रहे थे पशुओं की तस्करी, 21 मवेशियों संग चार तस्कर गिरफ्तार

भदोही (विष्णु दुबे). औराई पुलिस टीम के द्वारा गुरुवार को चार पशु तस्करों को गिरफ्तार (smugglers arrested) किया गया है। तस्करों का यह गिरोह ट्रक के द्वारा 21 पशुओं की तस्करी कर रहा था। ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। पर, औराई पुलिस ने तस्करों को धर दबोचा। पूछताछ के बाद सभी का चालान भेज दिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक औराई नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि औराई पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर महाराजगंज के पास से ट्रक को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से 21 मवेशी बरामद हुए। मवेशियों की बरामदगी के बाद ट्रक पर सवार तस्करों (Cattle smugglers) को तत्काल हिरासत में ले लिया गया।

पहाड़पुर में तमंचा सटाकर बाइक लूटने वाले दो अभियुक्त लालगंज से गिरफ्तार
साधन सहकारी समिति का चुनावः नाम वापसी के बाद इन स्थानों पर होंगे चुनाव
अपहरण का वांछित गिरफ्तार, अपहृता बरामद, एक अन्य मामले में दो गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आए पशु तस्कर सोनू यादव पुत्र मिश्रीलाल यादव (निवासी ताजपुर, डेहमा, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर), सलमान पुत्र दिलदार (निवासी वंजाइन खेड़ा, थाना मलीहाबाद, लखनऊ), साबिर पुत्र स्व. आलम (निवासी बिलहिया ताड़ा, मिश्रिख जनपद, सीतापुर) और नितिन कुमार शाह पुत्र अशोक शाह (निवासी लक्ष्मणिया, बहुराज, मुजफ्फरनगर, बिहार) के खिलाफ धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम, धारा-419, 420, 467, 468, 471 का केस दर्ज किया गया है।

चारों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर रामअशीष, एचसीपी गोपाल सिंह, कांस्टेबल अनुज कुमार यादव, मनोज कुमार, पुष्पेंद्र अहिरवार आदि शामिल रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button