खेत खरीदने के लिए रची लूट की साजिश, एक लाख समेत अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). टाइनी शाखा में काम करने वाले एक युवक ने खेत खरीदने की नीयत से लूट की साजिश रची और बैंक से निकाली गई रकम एक लाख रुपये को अपने घर में छिपाकर पुलिस को गुमराह किया। मामले की तहरीर के आधार पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला ही फर्जी पाया गया। पुलिस ने एक लाख रुपये नगदी बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः जालसाजों ने सहायक खाद्य आयुक्त के खाते से उड़ाया 48 हजार रुपया
जानकारी के मुताबिक सांगीपुर थाना क्षेत्र के बीरशाहपुर (भोजपुर) निवासी बालेंद्र सिंह पुत्र लालवीरेंद्र प्रताप सिंह बैंक आफ बड़ौदा की टाइनी शाखा का संचालन करते हैं। यह शाखा बीरशाहपुर में ही है। इसी टाइनी शाखा पर लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चकवा निवासी आशू सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह काम करता था। बीते 19 अक्टूबर को बालेंद्र सिंह ने आशू सिंह को एक लाख रुपये का चेक देकर बैंक रुपया लाने के लिए भेजा था।
रुपया लेकर वापसी केदौरान आशू सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि रास्ते में नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर उससे रुपया लूट लिया। मामले में मिली तहरीर के आधार पर लालगंज पुलिस ने धारा 394 का केस दर्ज कर जांच शुरू की।
यह भी पढ़ेंः चित्रकूट हाईवे पर खड़े ट्रक से भिड़ा डीसीएम, DCM मालिक की मौत
थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने उक्त घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जांच के दौरान पता चला कि रुपया हड़पने की नीयत से लूट की झूठी साजिश आशू सिंह ने रची थी। अभियुक्त आशू सिंह (उपरोक्त) को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से एक लाख रुपये बरामद कर लिया गया। अभियोग में धारा 394 का लोप कर धारा 406, 420, 177, 195 की बढोत्तरी की गई है। पूछताछ में आशू सिंह ने बताया कि उसे खेत खरीदना था और उस दिन पैसा लेकर लौटते समय उसकी नीयत खराब हो गई और उसने पैसा हड़पने की नीयत से लूट की कहानी गढ़ी।