अपराध समाचार

दूध से फैट निकालने वाली मशीन के साथ चोर गिरफ्तार, डेयरी से हुई थी चोरी

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). डेयरी का ताला तोड़कर दुकान से मशीन और इनवर्टर-बैट्री चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार (Thief arrested) किया गया है। उसके कब्जे से दूध से फैट निकालने वाली मशीन बरामद हुई है। फतनपुर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी का चालान भेज दिया है।

फतनपुर थाने के सब इंस्पेक्टर रत्नेश मौर्य ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने टीम केसाथ ग्राम कैलीडीह के पास घेराबंदी की और एक शातिर चोर को धर दबोचा। गिरफ्त में आया चोर बृजेश यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र रामलखन यादव (निवासी कैलीडीह, फतनपुर) धारा 457, 380 के मामले में वांछित चल रहा था।

उसके पास से दूध से फैट निकालने वाली मशीन बरामद की गई है। बरामदगी के उपरांत उपरोक्त मुकदमे में धारा 411 की बढ़ोत्तरी की गई है। पूछताछ में बृजेश यादव ने बताया कि 12 जून, 2023 को उसने अपने छोटे भाई के साथ ग्राम हरपालमऊ के रहने वाले एक व्यक्ति के दूध की डेयरी का ताला तोड़कर मशीन, इनर्वटर आदि चोरी की थी।

संभलकर चलिए, फाफामऊ की साइजिंग गली की कोई ‘साइज’ नहीं
अलग-अलग मामलों के चार वारंटी समेत पांच गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button