अपराध समाचार

वहीदानगर विद्युत उपकेंद्र के आपरेटर को पीटा, मोबाइल तोड़ा

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). वहीदानगर विद्युत सब स्टेशन में तैनात स्टेशन आपरेटर की दबंगों ने पिटाई कर दी। मामले में तीन लोगोंके खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में आरोपित है कि मंगलवार को देर शाम तीन लोगों ने लाठी-डंडे से उसे जमकर पीट दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक विद्युत उपकेंद्र वहीदा नगर सबस्टेशन में ऑपरेटर अनिल कुमार पाल ड्यूटी पर तैनात थे। आरोपित है कि मंगलवार की देर शाम कुछ लोग उपकेंद्र पहुंचे और अकारण अनिल कुमार पाल की पिटाई शुरू कर दी। रात दस बजे के आसपास हुई। इस घटना के दौरान हमलावरों ने अनिलका मोबाइल तोड़ डाला।

इस घटना की जानकारी होते ही विद्युत कर्मियों में हड़कंप मच गया। रात को ही अनिल कुमार पाल ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इधऱ, सुबह जानकारी होते ही सभी कर्मचारियों में नाराजगी देखने को मिली। नाराज विद्युत कर्मियों ने विद्युत उपकेंद्र में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मांग की। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भदोही पहुंचे DIG, ताजिया जुलूस और कांवड़ यात्रा मार्ग का लिया जायजा
 Indian Post: देश के बाहर भी पहचान बनाएंगे जनजातीय उत्पादः ‘कत्था’ पर विशेष आवरण जारी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button