अपराध समाचार

घर पर मेहमान बैठे थे, तभी पिता ने माहभर पहले ब्याही बेटी को मार दी गोली

चित्रकूट/प्रयागराज (आलोक गुप्ता). चित्रकूट जनपद के मऊ थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी बेटी को गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गया। यह घटना उस समय हुई, जब बेटी की विदाई के लिए ससुराल वाले उसके घर पहुंचे थे। बताया जाता है कि पिता बेटी की विदाई को राजी नहीं था, जबकि घरवाले तैयार थे। नवविवाहिता को गोली हाथ व पेट में लगी है।

अचानक हुई इस वारदात से हर कोई हैरान रह गया कि आखिर ऐसा क्या हो गया जो पिता को अपनी ही उस बेटी गोली मारनी पड़ी, जिसे उसने माहभर पहले डोली में बिठाकर रवाना किया था। फिलहाल घायल नवविवाहिता को पहले प्रयागराज के सीएचसी शंकरगढ़ ले जाया गया, उसके बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

 खुशियों पर पसरा मातमः फुफेरी बहन समेत नीट क्वालीफाइड छात्र की मौत
शहर के होटल, अस्पताल और कोचिंग सेंटर्स में फायर सेफ्टी के पर्याप्त प्रबंधः जिलाधिकारी

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जनपद के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के पूरेभट्ठू के रहने वाले चंद्रशेखर मिश्र के बेटे बबलू मिश्र की शादी बीते दस मई, 2023 को मऊ (चित्रकूट) बरियारी कला निवासी अभिमन्यु मिश्र की बेटी मुस्कान (19) से हुई थी। शादी में मुस्कान एक बार ससुराल आई थी। कुछ दिन रहने के बाद मायके चली गई थी। शनिवार को दूसरे पहर ससुराल पक्ष से कुछ लोग मुस्कान की विदाई के लिए बरियारी, मऊ पहुंचे थे।

घर में मेहमान का स्वागत किया जा रहा था। घर के सदस्य बेटी की विदाई में व्यस्त थे। इसी दरम्यान मुस्कान और उसके पिता अभिमन्यु के बीच किसी बात को लेकर तकरार हुई और पिता ने बेटी को ही गोली मार दी। गोली लगते ही मुस्कान लहूलुहान होकर गिर पड़ी। लोग उसे बचाने के लिए दौड़े तो आरोपी पिता मौके से भाग निकला।

गर्मी निचोड़ रही शरीर की एनर्जी, हीट स्ट्रोक से बचने के लिए इन बातों का ध्यान
भ्रष्टाचार के खिलाफ Former MLA ने खोला मोर्चा, एक जुलाई से जेल भरो आंदोलन

आनन-फानन में मुस्कान को सीएचसी शंकरगढ़ लाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर करदिया गया। प्राथमिक छानबीन में पता चला कि पिता बेटी की विदाई के लिए तैयार नहीं था। सरेआम पिता के द्वारा बेटी को गोली मारने की घटना की खबर लगते ही मऊ थाने की पुलिस के साथ-साथ एसपी वृंदा शुक्ला भी मौके पर पहुंचीं।

इस मामले में एसओ मऊ युवती का हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उसे सीएचसी शंकरगढ़ (प्रयागराज) ले जाया गया है। आरोपी पिता की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button