कौंधियारा में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। यह हादसा यमुनानगर के कौंधियारा थाना क्षेत्र के बरेठिया गांव में सड़क किनारे हुआ। बताया जाता है कि बिजली का तार टूट कर गिर गया था, जिसकी चपेट में आने से यह हादसा हुआ। सूचना पर मुकामी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
जानकारी के मुताबिक कौंधियारा थाना क्षेत्र के बरेठिया निवासी धर्मराज बंद खेती-किसानी कर आजीविका चलाते थे। इसके साथ ही वह उर्वरक की दुकान भी चलाते थे। गुरुवार को पूर्वाह्न 10 बजे वह बरेठिया गांव में सड़क किनारे टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आकर काल कवलित हो गए। हादसे की जानकारी होते हीपरिजन मौके पर पहुंच गए।
जिस लाइन का तार टूटा था, वह विद्युत लाइन जारी उपकेंद्र के बकरावां फीडर की थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जर्जर तारों को लेकर विद्युत महकमा पूरी तरह से लापरवाह बना रहता है, इस वजह से आए दिन तार टूटने की घटनाएं होती रहती हैं। यह हादसा भीविद्युत विभाग की लापरवाही से घटित हुआ है।