अपराध समाचार

NH-30 पर शव रख लगाया जाम, रेलवे ट्रैक पर मिला था सफाईकर्मी का शव

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). घूरपुर थाने के ठीक सामने स्थित रेलवे ट्रैक पर मिले सफाईकर्मी के शव के साथ परिजनों ने एनएच-30 (NH-30) पर जोरदार प्रदर्शन किया। पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर लाया गया तो नाराज परिजनों ने एनएच पर शव रख जाम लगा दिया। हालांकि सूचना मिलते ही कौंधियारा और घूरपुर थाने की पुलिस के साथ प्रभारी मौके पर पहुंचे और सख्त कार्यवाही का आश्वासन देकर नाराज लोगों को सड़क से हटाया।

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गौहनिया निवासी ज्ञानेंद्र पटेल उर्फ बड़कू (35) पुत्र त्रिभुवन नाथ पटेल देवरिया ग्रामसभा में बतौर सफाईकर्मी कार्यरत था। बीते 4-6 दिन से वह घरवालों से नाराज चल रहाथा। इस वजह से वह घर नहीं जा रहा था। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह ज्ञानेंद्र पटेल का शव घूरपुर थाने के सामने से गुजरे रेलवे ट्रैक पर पाया गया। शव मिलने की सूचना होते ही हड़कंप मच गया।

 नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने संभाला कार्यभार
घोसी उपचुनाव में सपा की जीत भाजपा के पतन की शुरुआतः अनिल यादव

स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त होने के बाद घरवालों को सूचना दी। इसके बाद विधिक कार्यवाही करते हुए शव को चीरघर भेज दिया गया। दूसरे पहर, पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव लाया गया तो नाराज लोगों ने एनएच-30 (NH-30) पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

बताया जाता है कि ज्ञानेंद्र पटेल का अपनी पत्नी से ही किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था। दो दिन पहले ज्ञानेंद्र पटेल उर्फ बड़कू के पिता त्रिभुवन नाथ बेटे से मिले थे और नाराजगी को लेकर काफी समझाया था।

फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस घूरपुर में अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि इस मामले की तह तक पहुंचा जा सके।

मुंबई से आ रही दुरंतो एक्सप्रेस के सामने लेट गया 63 वर्षीय रामानंद
खीरी, थरवई के बाद बारा में युवक की हत्या, बांदा हाईवे पर घंटों रही अफरातफरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button