अपराध समाचार

रामभवन चौराहे से धरे गए अंतरराज्यीय जालसाज, 38 एटीएम कार्ड बरामद

एसटीएफ ने की गिरफ्तारी, दो मोटरसाइकिल, फर्जी आधारकार्ड और 16 हजार रुपये नगद बरामद

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). लोगों को झांसा देकर एटीएम कार्ड उड़ाने और उसकी क्लोनिंग कर रुपये लूटने वाले चार जालसाजों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के रामभवन चौराहे के समीप से गुरुवार शाम की गई है। शातिरों के कब्जे से 38 एटीएम कार्ड, दो मोटरसाइकिल, जाली दस्तावेज और 16 हजार रुपये नगद भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि जालसाजों ने उत्तरप्रदेश के बाहर भी अपना जालबट्टा फैला रखा था।

यह भी पढ़ेंः ट्रक छोड़ भाग निकले तस्कर, 60 लाख रुपये की 675 पेटी शराब बरामद

एसटीएफ की गिरफ्त में आए सभी जालसाज समीपवर्ती जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। एसटीएफ के हत्थे चढ़े जालसाज ऋषिकेश पाल पुत्र सुरेश कुमार पाल (निवासी ग्राम भुवालपुर, लीलापुर, प्रतापगढ़), सिद्धार्थ कुमार पुत्र गेंदालाल (बढ़नी, लीलापुर, प्रतापगढ़), राहुल पाल पुत्र अनिल पाल (टिकरी, मानधाता, प्रतापगढ़) और संजय कुमार पाल पुत्र रामयश पाल (बढ़नी, लीलापुर, प्रतापगढ़) ने पूछताछ में बताया कि वह लोग ज्यादातर गांव के भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य लोगों को धोखा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे और बाद में क्लोनिंग कर संबंधित खाते से रकम निकाल लेते थे। मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलने और उड़ानेवाले इस गिरोह ने उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश के रींवा जिले से भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उनके गिरोह ने यूपी, एमपी के अलावा गुजरात,  छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में एटीएम कार्ड बदलकर लाखों का वारा-न्यारा किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button