अपराध समाचार

चाय पीने गए ट्रक चालक की सरेआम गोली मारकर हत्या

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). शनिवार की सुबह घर से चाय पीने केलिए स्थानीय चौराहे पर गए ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद बाइक सवार हत्यारे भाग निकले। वारदात को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे तत्काल मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया। पर, मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले ही घायल की मौत हो गई। सरेआम गोली मारकर हत्या की खबर लगते ही एएसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र, सीओ रानीगंज, मानधाता थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के मुताबिक मानधाता थाना क्षेत्र के मिसिरपुर निवासी रोशन खान (35) पुत्र असरुद्दीन पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था और ट्रक चलाकर अपने परिवार की आजीविका चलाता था। सप्ताहभर पहले हीवह घर आया था। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह वह चाय पीने केलिए स्थानीय हैंसी चौराहे पर गया था। बताया जाता है कि जैसे ही वह चाय पीकर घर निकलने को हुआ, उसी दरम्यान बाइक से आए हमलावरों ने उसे निशाना बनाते हुए गोली मार दी।

भगवान करें यह दृश्य भविष्य में न देखना पड़ेः 238 people died in Balasore train accident
Balasore train accident: अब तक 233 यात्रियों की मौत, रेस्क्यू में एयरफोर्स को भी लगाया गया

सरेआम गोली चलते ही मौकेपर हड़कंप मच गया। जब तक स्थानीयलोग कुछ समय पाते, बाइक सवार हत्यारे अपना काम करके रानीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज की तरफ जाने वाले रास्ते से भाग निकले। वारदात की खबर लगते ही घरवाले मौके पर पहुंच गए और घायल को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया, पर रास्ते में ही उसके प्राण पखेरू उड़ गए।

इसके बाद नाराज परिजनों ने मौके पर हीजाम लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक मौके पर पहुंच चुके पुलिस अधिकारियों ने सख्त कार्यवाही का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया। मामले में शव को कब्जे में लेते हुए चीरघर भेज दिया गया है।

बताया जाता हैकि रोशन का उसके चचेरे भाइयों से विवाद चला आ रहा है। एक दिन पहले ही रोशन के भतीजे से गांव के कुछ अन्य बच्चों का विवाद हुआ था, जिसमें रोशन ने हस्तक्षेप किया था। फिलहाल रोशन की हत्या किन वजहों से और किसने की, इस पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button