अपराध समाचार

पेशेवर दो अभियुक्तों के घर पुलिस ने करवाई मुनादी, धारा 82 की नोटिस चस्पा

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). वांछित चल रहे दो हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर धारा-82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा की गई है। पुलिस ने फरार चल रहे दोनों अभियुक्तों के निवास पर मुनादी करवाई और नोटिस चस्पा की। यदि समय रहते दोनों हाजिर नहीं होते तो धारा 83 की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ेंः  लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, बेटी रोहिणी आचार्य ने डोनेट की किडनी

यह भी पढ़ेंः Gujarat Assembly Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मतदान

भदोही पुलिस ने बताया कि चोरी का योजना बनाने के अभियोग में हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त करिया उर्फ योगेंद्र पुत्र फिरंगी (निवासी जमुनीपुर कॉलोनी, भदोही) व हिंछलाल उर्फ विनोद पुत्र झरीहंग (निवासी ग्राम अहमदपुर फुलवरिया, भदोही) गिरफ्तारी से बचने के दोनों लगातार फरारी काट रहे हैं और अपनी चल-अचल संपत्ति हटा-बढ़ा रहे हैं।

हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तगों को नियत तिथि तक न्यायालय के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए आदेशित किया गया है। यदि अभियुक्तगण उक्त अवधि के भीतर उपस्थित नही होंगे तो उनकी चल-अचल संपत्तिजब्त कर ली जाएगी। न्यायालय के उक्त आदेश के अनुपालन में आज गवाहों की मौजूदगी में डुगडुगी पिटवाई गई और नोटिस चस्पा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button