अपराध समाचार

खाते में वापस आए एक लाख रुपये, चेहरे पर लौटी मुस्कान

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). साइबर ठगी का शिकार हुए भुक्तभोगी के चेहरे पर उस समय मुस्कान लौट आई, जब जिले की साइबर क्राइम सेल ने खाते एक लाख रुपये वापस करवा दिया।

जानकारी के मुताबिक कोइरौना थाना क्षेत्र के ग्राम बनकट के रहनेवाले कृपाशंकर मिश्र पुत्र विश्वनाथ मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके खाते से एक लाख, एक रुपये जालसाजों के द्वारा निकाल लिया गया है। मामले की शिकायत मिलने पर साइबर क्राइम सेल जांच शुरू की और तत्काल जिस खाते में धनराशि ट्रांसफर की गई थी, वहां से लेनदेन बंद करवाया। इसके बाद पत्राचार करते हुए दोनों बैंकों को एक लाख रुपये के फ्राड के संबंध में जानकारी दी।

इसके साथ ही कृपाशंकर मिश्र के खाते से निकाली गई रकम को पुनः उन्ही के खाते में वापस करवाया। खाते में रुपया वापस मिलने पर भुक्तभोगी ने राहत की सांस ली और भदोहीपुलिस के साथ-साथ साइबर क्राइम सेल की टीम के आपरेटर राजेश कुमार, एचसीपी राधेश्याम कुशवाहा, इंदू कुमार और अंकित त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया है।

अवंतिका रावत ने स्केच बनाकर दी प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं
Har Ghar Nal Yojana: चौपाल लगा डीएम ने किया सत्यापन, जल संरक्षण की अपील

साइबर क्राइम टीम ने जनपदवासियों से अपील की है कि अपना एटीएम कार्ड नंबर, सीयूजी नंबर, पासवर्ड, इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी, पासवर्ड व ओटीपी कभी न बताएं। कभी भी किसी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर गूगल से खोजते समय मोबाइल नंबर होने पर न लगाएं, क्योंकि किसी कंपनी को कस्टमर केयर नंबर मोबाइल नंबर नहीं होता है।

कस्टमर केयर नंबर 1800 से शुरू होता है या फिर पीएनटी नंबर होगा। फर्जी कस्टमर केयर नंबर से सावधान रहें। साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 या थाना साइबर हेल्प डेस्क/ साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें।

Samajwadi Party की शहर उत्तरी कमेटी घोषित, ओपी यादव फिर बने अध्यक्ष
Web series: नवंबर में रिलीज होगी ‘इलाहाबादी भौकाल’, नजर आएगी इलाहाबाद की खूबसूरती

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button