संदिग्ध अवस्था में कमरे में मिला किशोर का शव
चौरी/भदोही (अनंत गुप्ता). चौरी थाना क्षेत्र के अमवां निमजातर स्थित पटेल बस्ती में शुक्रवार को कमरे में रस्सी से लटकता एक किशोर का शव पाया गया। सूचना पाते ही प्रभारी थानाध्यक्ष गिरजाशंकर यादव व उपनिरीक्षक रामाश्रय पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार अमवां निवासी वकील पटेल का 15 वर्षीय लड़का जनार्दन पटेल, जो कक्षा 9 वीं का छात्र था। शुक्रवार को वह विद्यालय नहीं गया था। वहीं उसकी दो बहनें पढ़ने के लिए विद्यालय गई थीं। मृतक जनार्दन की मां का देहांत 2012 में हो गया था। उसकी सौतेली मां सीता देवी ही जर्नादन की देखभाल करती थी। मृतक की माँ की मृत्यु के उपरांत उसके दादा ने उसके हिस्से की जमीन नाती जनार्दन के नाम कर दी थी। मृतक के पिता वकील पटेल ने पहली पत्नी के मरने के बाद दूसरी शादी कर ली थी।
यह भी पढ़ेंः 95 करोड़ की अष्टधातु की मूर्तियां बरामद, बांदा से 15 साल पहले हुई थी चोरी
ग्रामीणों ने बताया है कि किशोरवय जर्नादन की मां के मरने के बाद उसकी सौतेली माँ उसे व उसकी दोनों बहनों को आए दिन प्रताडित करती रहती थी। फिलहाल जनार्दन की मौत को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। जिस कमरे में जनार्दन का शव रस्सी के सहारे लटकता मिला है, वहां रोशनदान व दीवार के बीच लाठी रखकर फांसी लगाई गई है। जिस समय यह घटना हुई, उस समय मृतक की दोनों बहनें पढ़ने गई थीं और उसकी बूढ़ी दादी घर के बाहर थी।
बताया जाता है कि सबसे पहले शव जनार्दन की सौतेली मां ने देखा। बेटे का शव देखने के बाद उसने उसे उतारकर जमीन पर रख दिया और दोपहर में जब मृतक जनार्दन की बहनें पढ़कर घर आईं तो अपने भाई को जमीन पर मरा देख सन्न रह गईं और दहाड़े मार मारकर रोने लगी।
यह भी पढ़ेंः कुख्यात गो तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर की 11.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क
घटना की जानकारी बहन ने अपने मामा को दी। सूचना मिलते ही मामा सहित सभी रिश्तेदार घर पर पहुंच गए। मृतक जनार्दन के पिता इन दिनों मुंबई में हैं। बेटे के मरने की सूचना उनको दे दी गई है। मौका मुआयना के उपरांत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज्ञानपुर भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि शव को चीरघर भेज दिया गया है। हत्या या फिर आत्महत्या पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगी। इस मामले की जानकारी होनेपर औराई सीओ रामलखन मिश्र व फोरेंसिस टीम प्रभारी दयाशंकर चौहान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किया।