अपराध समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा जिला बदर अभियुक्तः दो मिनट में पहुंची पीआरवी 2789

अमेठी. कमरौली पुलिस ने एक जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी को छह माह के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर किया था। कमरौली थाने के दरोगा राजेश कुमार गौड़ ने बताया कि जिलाबदर अभियुक्त कल्लू पुत्र भगवती को कमरौली, रोड नंबर चार से गिरफ्तार किया गया है।

जिला बदर अभियुक्त क्षेत्र के ग्राम पलिया पश्चिम का रहने वाला है। उसके खिलाफ धारा 10 उत्तर प्रदेस गुंडा नियंत्रण अधिनियम का केस लिखा गया है। आरोपी के खिलाफ दो मामले पहले से ही दर्ज हैं।

ओवरटेक करने के फेर में ट्रक चालक ने हाथी को मारी टक्कर, महावत भी घायल
नये पुल पर चालू लेन में बनाएं डिवाइडर, जाम लगने पर एसपी ट्रैफिक होंगे जिम्मेदार

दूसरी तरफ जनपद के थाना बाजार शुक्ल क्षेत्र में एक घायल को पीआरवी की टीम ने महज दो मिनट से भी कम समय में घटनास्थल पर पहुंचकर समय से अस्पताल पहुंचाया। एसपी ने पीआरवी टीम के कमांडर नीरज यादव और चालक दुर्गेश सिंह की सराहना की है। एसओ बाजार शुक्ल ने बताया कि पांडेयगंज चौराहे के पास ट्रैक्टर ट्राली से दुर्घटना हो गई थी। जिसमें बाइक सवार राहुल पुत्र पुरई (निवासी ग्राम पाली) घायल हो गया था। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही एक मिनट, 55 सेकेंड के अंदर पीआरवी 2789 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी बाजार शुक्ल पहुंचाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button