अपराध समाचार

गोरखपुर में अगवा कर युवती से गैंगरेप

पति से तकरार होने के बाद गोरखपुर चली आई थी महराजगंज की युवती

गोरखपुर (the live ink desk). महराजगंज की एक युवती से गैंगरेप का प्रकरण प्रकाश में आया है। पीड़िता को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया है। मामले की जानकारी होने के बाद एसपी सिटी के साथ-साथ एसपी रेलवे ने भी घटना की जानकारी ली और मामले की जांच व आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का आदेश दिया। युवती को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आउटर और बाजार पुल के बीच से बीती रात अगवा किया गया था।

बताया जाता है कि महराजगंज की उक्त युवती अपने पति से झगड़ा करने के बाद गोरखपुर चली आई थी। यहां पर वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आउटर के आगे रात गुजार रही थी। बुधवार की रात जब वह सो रही थी, इसी दौरान तीन लड़के उसके पास पहुंचे और छेड़खानी करने लगे। इसके बाद उसका मुंह दबाकर उसे झाड़ियों में उठा ले गए और दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ेंः नकाबपोश बदमाशों का दुस्साहसः दिनदहाड़े आढ़ती के घर में घुस 14 लाख लूटा

इस दौरान विरोध करने पर तीनों ने युवती की पिटाई भी कर दी। कामांध दरिंदों के चंगुल से छूटने के बाद युवती समीप स्थित जीआरपी पुलिस के पास पहुंच गई। मामले की जानकारी होने पर जीआरपी ने मौका मुआयना करने के साथ-साथ उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और उसे इलाज केलिए मेडिकल कालेज भेजा गया।

उक्त प्रकरण की जानकारी होने पर एसपी रेलवे डा. अवधेश सिंह और एसपी सिटी केके विश्नोई मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। प्रकरण में आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आसपास केलोगों से भी जानकारीएकत्र कीजा रही है। इस मामले में एसपी रेलवे अवधेश सिंह ने बताया कि युवती को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। आरोपियों की छानबीन जारी है, साथ ही युवती के परिजनों को सूचना भेजवाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button