अपराध समाचार

प्रयागराज साइबर टीम ने एक घंटे में वापस करवाए 1.15 लाख रुपये

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). साइबर अपराधियों का शिकार हुए पीड़ित की शिकायत पर सक्रिय हुई प्रयागराज साइबर टीम (cyber cell) ने एक घंटे के अंदर उड़ाई गई रकम को वापस करवाया। बताया जाता है कि साइबर क्रिमिनल्स के द्वारा आनलाइन ठगी कर पीड़ित के खाते से 115816 रुपये पार कर दिया गया था। रुपया मिलने पर भुक्तभोगी ने साइबर क्राइम टीम का आभार जताया है।

साइबर सेल (cyber cell) के प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को कर्नलगंज निवासी योगेश मिश्र पुत्र स्व. सुरेशचंद्र मिश्र ने शिकायत करते हुए साइबर ठगी की जानकारी दी। योगेश की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर टीम एक्टिवहो गई और एक घंटे के अंदर पूरी धनराशि 115816 रुपये वापस कराई गई। साइबर टीम की सक्रियता पर भुक्तभोगी योगेश मिश्र ने खुशी जाहिर करते हुए साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज की प्रशंसा की है।

बताते चलें कि साइबर अपराध के खिलाफ लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। स्कूलों में सार्वजनिक स्थलों पर भी लोगों को साइबर ठगोंसे बचने के रास्ते सुझाए जा रहे हैं, साथ ही इस तरह का अपराध होने पर सबसे पहले क्या-क्या करना चाहिए, इसे लेकर भी जागरुक किया जा रहा है।

 साड़ी गले में फंसी थी और पीठ पर पत्थर था, एमपी बार्डर पर मिला शव
नहर में स्नान करते समय डूबी किशोरी, युवती ने गंगा में लगाई छलांग
 भदोही में तीन मीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर, कंट्रोल रूम स्थापित
सूखाग्रस्त घोषित हो प्रयागराज, आधे किसान ही कर पाए रोपाईः उज्ज्वलरमण

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button