अपराध समाचार

आमने-सामने भिड़े बाइक सवार, वृद्ध समेत तीन की हालत नाजुक

शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के गदामार के नजदीक देर शाम हुआ हादसा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनानगर के शंकरगढ़-भड़िवार-जवा (मध्य प्रदेश) मार्ग पर देर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार चार लोग घायल हो गए, जिसमें वृद्ध समेत तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों कीसूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी शंकरगढ़पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नौढ़िया उपरहार के रहने वाले फूलचंद्र (45) पुत्र श्रीनिवास अपनी पत्नी आशा (42) को साथ लेकर बाइक से शंकरगढ़ की तरफ जा रहे थे। देर शाम तकरीबन आठ बजे जैसे हीवह गदामार के समीप पहुंचे, सामने से आ रहे एक अन्य बाइक सवार से आमने-सामने टक्कर हो गई। यह हादसा इतना तेज था, दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और बाइक सवार दंपति के अलावा सामने वाली बाइक पर सवार दोनों लोग सड़क पर गिरकर कराहने लगे।

 टायर फटने से बेकाबू हुई कार ट्रक से भिड़ी, पांच लोगों की मौत
बांदा में पेड़ से टकराई बारातियों से भरी बोलेरो, चार लोगों की मौत

हादसे की जानकारी होते ही आसपास के लोगों व राहगीरों ने 108 एंबुलेसं के साथ-साथ पुलिस को भी सूचना दी। खबर लगते ही शंकरगढ़ थाने के एसआई ऋतुराज सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी भेजा। बताया जाता है कि बाइक सवार दंपति फूलचंद्र (45) और आशा देवी (42) को चोटें आई हैं। फूलचंद्र की जांघ में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि आशा के सिर व चेहरे पर चोट आई है।

जबकि दूसरी बाइक के सवार सुजीत (20) पुत्र कालिका (निवासी भड़िवार) और रामसनेही (70) पुत्र स्व. चंद्रोदय सिंह (निवासी कुबरी) भी घायल हुए हैं। सुजीत के शरीर में मल्टीपल फ्रैक्चर बताया जा रहा है। रामसनेही भी बोलनेकी स्थिति में नहीं हैं। रात नौ बजे तक तीनों गंभीर घायलों को इलाहाबाद रेफर किए जाने की तैयारी चल रही थी। इस हादसे की सूचना मिलने पर तीनों परिवारों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।

UPATS Exposed: 814 सिम और 10 सिम बाक्स के साथ सरफराज, वाजिद और अमन गिरफ्तार
Fake telephone exchange Exposed: हर छह घंटे पर अपने आप बदल जाते हैं नंबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button