अपराध समाचार

नकली आभूषण देकर सराफा कारोबारी को ठगने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

तीनों के कब्जे से सफेद व पीली धातु के जेवरात और 11 हजार रुपये नगद बरामद

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सराफा कारोबारी को नकली सोना देकर बीस हजार की ठगी करने वाले तीन शातिर ठगों को दुर्गागंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों के कब्जे से 40 हजार कीमत के पीली व सफेद धातु के जेवरात व 11 हजार रुपये नगद बरामद हुआ है। बरामद जेवरात में 39 अदद सिक्का, एक हसुली, दो कड़ा, चार छागल, दो हाफ करधन, दो पायल, एक कमरबंद, एक चेन, दो कान का झुमका, दो कान का टप्स, दो कंगन और तौलने का इलेक्ट्रानिक कांटा बरामद हुआ है।

उक्त घटना का खुलासा करते हुए एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि दुर्गागंज क्षेत्र के लहौरा निवासी रोहित सेठ पुत्र वंशीलाल ने पुलिस को तहरीर देकर ठगी की जानकारी दी थी। रोहित ने बताया था कि कुछ ठगों ने नकली सोना देकर 20 हजार रुपये ठग लिया। इस मामले में धारा-420, 504,120बी का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी।

यह भी पढ़ेंः शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, एक करोड़ का नुकसान

उक्त मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर विशाल वर्मा पुत्र जयप्रकाश वर्मा (निवासी बाजार सलावत खां, स्टेशन रोड, कोतवाली भदोही), राकेश सोनी उर्फ शिवबारक  पुत्र राधेश्याम सोनी (निवासी सरसेपुर उमापुर, औराई) और सत्यनरायण उर्फ कोकी पुत्र रामचंद्र (निवासी अभिया, बाजार थाना सुरियावां) को गौरा स्थित ब्रेकर पास से गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी दुर्गागंज पुलिस व एसओजी ने की। पूछताछ में पता चला कि सत्यनरायण उर्फ कोकी पुत्र रामचंद्र उपरोक्त के विरुद्ध भदोही सहित जनपद वाराणसी में धोखाधड़ी व आयुध अधिनियम के अभियोग पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ेंः Lakhimpur case: सगी बहनों से बलात्कार के बाद की थी हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह लोग सराफा कारोबारियों को नकली सोना देकर उनसे नगदी ले लेते हैं। दुर्गागंज बाजार में उपरोक्त तीनों ने ही नकली सोने का लाकेट, झाला का सौदा किया था और इसके एवज में 20 हजार रुपये ले लिया था। दिखावे के लिए सत्यनारायण उर्फ कोकी अभिया बाजार में सराफा की दुकान भी चलाता है। पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपियों के पास से पीली व सफेद धातु के जेवरात के अलावा नगदी व दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर विष्णुकांत मिश्र, एसओजी प्रभारी विनोद कुमार दुबे अपनी टीम के साथ शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button