हास्टल चौराहे से धरा गया गैंगस्टर शिवप्रकाश उर्फ शिवा
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). ज्ञानपुर पुलिस ने गुरुवार को हास्टल चौराहे से गैंगस्टर के अभियुक्त शिवप्रकाश उर्फ शिवा को गिरफ्तार किया है। शिवप्रकाश के ऊपर एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने जैसे अभियोग पंजीकृत हैं।
पुलिस कार्यवाही के क्रम में गैंगस्टर, वांछित, पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष ज्ञानपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारा- 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त शिवप्रकाश उर्फ शिवा पुत्र स्व. हरिश्चन्द्र उर्फ बबलू (निवासी गनेशीपुर, थाना हंडिया, जनपद प्रयागराज) को हॉस्टल चौराहा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी व गैंगस्टर एक्ट सहित कुल तीन गंभीर अभियोग पंजीकृत हैं।
यह भी पढ़ेंः जनसंवाद दिवस पर एसपी ने असंतुष्ट फरियादियों से की मुलाकात
यह भी पढ़ेंः शातिर चोर सतीश उमरवैश्य की जमानत खारिज