अपराध समाचार

जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने पर चोर की जमानत निरस्त

भदोही. जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने और गलत प्रक्रिया से जमानत लेने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक शातिर चोर की जमानत निरस्त की गई है। भदोही पुलिस का कहना है कि जमानत पर रिहा अपराधियों और पेशेवर जमानतदारों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस द्वारा अब तक 17 अभियुक्तोंकी जमानत निरस्त करवाई जा चुकी है।

अभ्यस्त अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। इसी क्रम में गोपीगंज पुलिस के द्वारा धारा-380, 411 के मामले में जमानत प्राप्त शातिर चोर शनि सोनकर पुत्र लक्ष्मण सोनकर (निवासी ककराही रेलवे क्रॉसिंग, गोपीगंज) केजमानतदारोंके द्वारा स्वेच्छा से जमानत वापस लेने का शपथपत्र न्यायालय में दाखिल किया गया।

न्यायालय में शपथपत्र देने के उपरांत न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त की जमानत निरस्त करते हुए गिरफ्तारी के लिए एनबीडब्ल्यू जारी किया गया है।

जानलेवा हमला और नाबालिग से दुष्कर्म के प्रकरण में दो वांछित गिरफ्तार
 1355 आशाओं की टीम घर-घर देगी दस्तक, 31 जुलाई तक चलेगा अभियान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button