बांदा राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से सगे भाई घायल, एसआरएन रेफर
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनानगर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में बीती देर रात हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाई गंभीर रूप से जख्मी होगए। प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी शंकरगढ़ से दोनों को एसआरएन के लिए रेफर कर दिया गया है। यह हादसा शिवराजपुर-प्रयागराज मार्ग (बांदा-राजमार्ग) पर सेंट जोसेफ स्कूल के पास हुआ।
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के रींवा जनपद के बरेठी, जवा निवासी राकेश पांडेय के बेटे अनिकेत पांडेय (16) और अनुज पांडेय एक ही बाइक से बांदा की तरफ से घर की ओर लौट रहे थे। रात तकरीबन 11 बजे सेंट जोसेफ स्कूल के नजदीक किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से भाग निकला।
जीएसटी सत्यापन से कोई तकलीफ नहीं, पर सम्मान का भी रखें ध्यान |
फांसी के फंदे पर लटका मिला किसान के बेटे का शव |
कोटेश्वर महादेव घाट पर MNNIT के दो छात्र गंगा में डूबे, तलाश जारी |
राहगीरों ने इस मामले की जानकारी शंकरगढ़ पुलिस को दी। दोनों घायल भाइयों को 108 एंबुलेंस के जरिए सीएचसी शंकरगढ़ ले जाया गया, जहां दोनों की हालत नाजुक देखते हुए एसआरएन केलिए रेफर कर दिया गया है। घायलों में अनिकेत की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा ट्रक से हुआ। जबकि कुछ लोग टक्कर मारने वाले वाहन को ट्रैक्टर बता रहे हैं। एसओ शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि हादसे के बाद तत्काल ही परिजनों को सूचना दे दी गई थी।