गुलाबचंद्र की हत्या के तीन अभियुक्त गिरफ्तार, दिनदहाड़े अपहरण कर किया था कत्ल
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ के बसहरा उपरहार के रहने वाले गुलाबचंद्र (40) की हत्या के अभियुक्तों को कौंधियारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए नाराज परिजनों ने एक दिन पहले सड़क पर शव रख चक्काजाम भी किया था। इसके अलावा पुलिस ने गुलाबचंद्र के अपहरण में इस्तेमाल की गई बोलेरो और आलाकत्ल को भी बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः मजरिया हिस्ट्रीशीटर का शस्त्र लाइसेंस निरस्त, एक गुंडा जिला बदर
यह भी पढ़ेंः नाले में गिरी बेकाबू कार, चार लोगों की मौत
यह भी पढ़ेंः नाबालिग को भगा ले जाने का अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद
कौंधियारा के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शंकरगढ़ के बसहरा उपरहार निवासी गुलाबचंद्र के अपहरण और हत्या के मामले में लवकुश धरिकार पुत्र छोटेलाल धरिकार (निवासी ग्राम झंझरा पांडेय, शंकरगढ़), ताराकांत मिश्र पुत्र कामताप्रसाद मिश्र (निवासी हिनौती लुंडेर, शंकरगढ़) और विजय सिंह उर्फ छोटे पुत्र रामबदन सिंह (निवासी ग्राम खुजवा वैद, नारीबारी) को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा हत्याभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल और घटना में इस्तेमाल कीगई बोलेरो (यूपी70-ईएफ-5563) को बरामद किया गया है।
गुलाबचंद्र का अपहरण उस समय कर लिया गया था, जब वह अपने साढ़ू के घर कौंधियारा के डंड़वा गांव आया था। इसी दौरान बोलेरो से आए अज्ञात आधा दर्जन लोगों ने उसे अगवा कर लिया और उसकी हत्या कर दी। गुलाब का शव समीपवर्ती खीरी थाना क्षेत्र में आधी रात के वक्त सड़क किनारे पाया गया था। हत्यारों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार के साथ एसआई शैलेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, सूर्यकांत शुक्ल आदि शामिल रहे।