ऊंचाहार से बंगाल ले जा रहे थे कछुओं की खेप, 48 कछुआ संग चार तस्कर गिरफ्तार
अमेठी (the live ink desk). अमेठी जनपद की जामो पुलिस ने चार वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार (turtle smuggler arrested) किया है। इनके कब्जे से प्रतिबंधित श्रेणी के 48 कछुए (turtles) बरामद हुए हैं। इसके अलावा पुलिस ने एक तमंचा-कारतूस व एक पिकअप वाहन भी बरामद किया है। बरामद कछुओं को समीपवर्ती जनपद रायबरेली के ऊंचाहार से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। इस गिरफ्तारी और बरामदगी में स्वाट टीम का भी अहम रोल रहा।
स्वाट टीम प्रभारी धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कुछ वन्य जीव तस्करों के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। इस पर जामो थाने की पुलिस टीम के साथ गोरियाबाद नहर पुलिया के पास घेराबंदी की। इसी दौरान एक पिकअप उधर से गुजरा, जिसे रोककर लाशी ली गई। पिकअप सवार चोर लोगों से पूछताछ करने के साथ ही पिकअप की तलाशी में कछुओं की भारी खेप बरामद हुई।
अधिवक्ता के घर से लाखों के जेवरात, पांच लाख नगद चोरी, ग्रिल काटकर घुसे थे चोर |
पड़िला महादेव धाम से निशान चढ़ाकर लौट रहे शिवभक्तों की बस पलटी |
पूछताछ में पता चला कि 48 कछुओं को रायबरेली के ऊंचाहार से पकड़ा गया था और पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। कछुओं को बोरियों के नीचे पटरा लगाकर रखा गया था। गिरफ्त में आए चारों वन्य जीव तस्करों राजेश पुत्र गन्नी कंजड़ (गांधीनगर, पालपुर, जगदीशपुर, अमेठी), रोहित पुत्र बहरइची कंजड़ (निवासी उपरोक्त), राज बहादुर पुत्र स्व. बाबूलाल (चतुरीपुर, मऊ, गौरीगंज, अमेठी) और राकेश पुत्र गिरधारी कंजड़ (निवासी ग्राम पकड़ी, कोतवाली देहात, सुल्तानपुर) के खिलाफ धारा 9, 48क, 49, 51, 52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
सपा यमुनापार कमेटी ने सूर्यदीप यादव को बनाया मीडिया प्रभारी |
25 हजार का इनामिया गैंगस्टर महाराष्ट्र के थाणे से गिरफ्तार |