अपराध समाचार
नाबालिग से दुष्कर्म का वांछित शिवराजपुर से गिरफ्तार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नाबालिग से दुष्कर्म के प्रकरण में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शंकरगढ़ पुलिस ने यह गिरफ्तारी शिवराजपुर से की है। आरोपी समीपवर्ती थाना जनेह (रींवा, एमपी) क्षेत्र का निवासी है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक शिव कुमार यादव ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ क्षेत्रभ्रमण पर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर धारा 363, 504, 376, 366 व 3/4 पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त कुलदीप पुत्र संतोष कुमार को धर दबोचा। क्षेत्र के शिवराजपुर से धरा गया अभियुक्त मध्य प्रदेश के पटहट, थाना जनेह, जनपद रीवा का निवासी है। आरोपी का चालान भेज दिया गया है।