अपराध समाचार

वांछित हत्याभियुक्त सरसेड़ी मोड़ से गिरफ्तार

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बारा थाना पुलिस ने हत्या के प्रकरण में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बारा के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 244-2020, धारा 302, 201 के वांछित अभियुक्त प्रमोद कुमार शुक्ल पुत्र नंदलाल कुमार शुक्ल को आज मुखबिर की सूचना पर सरसेड़ी मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। धरा गया हत्यारोपी प्रमोद कुमार शुक्ल बारा थाना क्षेत्र पांडर का रहने वाला है। पूछताछ केबाद पुलिस ने अभियुक्त का चालान भेज दिया है।

यह भी पढ़ेंः अग्निवीर भर्ती रैलीः अयोध्या में आज से भर्ती प्रक्रिया शुरू, एडवाइजरी जारी

यह भी पढ़ेंः BHADOHI: नियमों का पालन न करने पर 817 वाहनों का चालान

यह भी पढ़ेंः अंधाधुंध रसायनों के प्रयोग से घट रही जीवांश की मात्राः कृषि वैज्ञानिक

इसी क्रम में शंकरगढ़ पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार किया है। एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा संख्या 428-21, धारा 138, एनआईए एक्ट से संबंधित वारंटी कमल सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह को न्यायालाय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किए जाने पर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त कमल सिंह शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के गाढ़ा कटरा का रहने वाला है। कमल सिंह को एसआई प्रदीप कुमार ने गाढ़ा कटरा से ही गिरफ्तार किया है।

दारागंज पुलिस ने बुधवार को सात लोगों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया है। दारागंज के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि विकास सोनी पुत्र जगदीश प्रसाद (मीरापुर, दारागंज), कुशल सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह (अलोपीबाग, दारागंज), अवधेश यादव पुत्र लालमणि यादव (चिंतामणि जार्जटाउन, जार्जटाउन), राकेश कुमार पुत्र स्व. पहाड़ीलाल (पुरानी सोहबतियाबाग, जार्जटाउन), मुंशी सरोज पुत्र स्व. बद्रीप्रासद (निवासी माघ मेला गोदाम, अफसर कालोनी, जार्जटाउन), गोपाल कनौजिया पुत्र स्व. हीरालाल कनौजिया ( मटियारा रोड, दारागंज) और मुकुल कनौजिया पुत्र मदनलाल कनौजिया (मटियारा रोड, दारागंज) को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ धारा 151, 107, 116 के तहत कार्रवाई की गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button