कोइरौना में बहन के घर आए युवक की कुएं में गिरकर मौत
भदोही (संजय मिश्र). बहन के घर आयोजित जन्मोत्सव में शामिल होने आए एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। यह हादसा शनिवार को सुबह हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया और चीरघर भेजा। यह मामला कोइरौना थाना क्षेत्र के ग्राम मैलोना का है।
जानकारी के मुताबिक मैलोना के रहने वाले जीतनारायण सिंह पुत्र स्व. सुकरु सिंह ने कोइरौना पुलिस को सूचना दी कि उनके घर के सामने स्थित कुएं में राज बहादुर सिंह (35) पुत्र राजेश कुमार सिंह (निवासी गढ़ौली, थाना कछवा, जनपद मिर्जापुर) की गिरकर मृत्यु हो गई है।
यह भी पढ़ेंः भूमि विवादः पुलिस की मौजूदगी में चलते रहे लाठी-डंडे
यह भी पढ़ेंः महाशिवरात्रिः गाजे-बाजे संग निकली शिव बारात, लगा जयकारा
यह भी पढ़ेंः स्नातक तृतीय सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षा 20 फरवरी से
जीतनारायण के परिजनों के मुताबिक राजबहादुर सिंह अपनी बहन के घर ग्राम मैलोना आया था। 16 फरवरी को उसकी बहन के यहां किसी का जन्मोत्सव था। आशंका जताई जा रही है कि वह लघुशंका के लिए उठा था, इसी दौरान फिसलकर कुएं में गिर गया। आज सुबह कुएं से मशीन द्वारा पानी निकाले जाने के दौरान राज बहादुर सिंह का शव कुएं में नजर आया। स्थानीय पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर जांच व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।