अपराध समाचार

नेशनल हाईवे छोड़ा, खूब दिमाग लगाया पर UP Police की नजरों से नहीं बच सके

भदोही पुलिस के हत्थे चढ़े दो गिरोहों के पांच अंतरप्रांतीय शराब तस्कर, दो वाहनों के साथ 427.500 लीटर शराब बरामद

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). ‘तू डाल-डाल मैं पात-पात’ वाली कहावत चरितार्थ कर रहे अंतरराज्यीय शराब तस्करों (bootlegger) की सारी बुद्धिमानी Bhadohi में धरी की धरी रह गई। बचने के लिए तस्करों ने नेशनल हाईवे (National Highway) छोड़ दिया। गांव-गिरांव के रास्ते सफर करने लगे। गाड़ियों का नंबर प्लेट बदला। पर, शराब की खेप लेकर बिहार जाने की ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई। जिले की क्राइम ब्रांच और ज्ञानपुर थाने की पुलिस टीम ने दो गिरोहों पर शिकंजा कसते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 38 पेटी, 2375 पाउच फ्रूटी अंग्रेजी शराब (427.500 लीटर), दो तमंचा-कारतूस, फर्जी नंबर प्लेट लगे दो वाहन बरामद किए हैं। कुल बरामदगी की कीमत 32 लाख रुपये आंकी गई है।

उक्त पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी डा. अनिल कुमार (UP Police) ने बताया कि शराब तस्करों का गिरोह राजस्थान से शराब की खेप लेकर बिहार जा रहा था। रास्ते में एनएच पर चेकिंग के डर से जिले के भीतर से रास्ता बदलकर पुलिस टीम (UP Police) को चकमा देने की फिराक में था। धरे गए तस्करों के खिलाफ बिहार व राजस्थान में सामूहिक दुष्कर्म, हत्या के प्रयास, डकैती, चोरी, जालसाजी, आयुध व आबकारी अधिनियम सहित गंभीर अपराधों के लगभग एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

 सई नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, 15 दिन पहले मुंबई से आई थी सिद्धि
 तकनीकी विशेषज्ञों ने आरओ, एआरओ को समझाई ईवीएम की बारीकियां
 आशा और एएनएम की बदौलत अभियान में नहीं मिल रही अपेक्षित सफलता, फटकार
 खमरिया में घमासन, एक कुर्सी के 24 दावेदारः आज मिलेगा चुनाव निशान

निकाय चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के दौरान बीती रात क्राइम ब्रांच व ज्ञानपुर थाने की टीमों द्वारा चेकिंग कीजा रही थी। इसी दौरान दो अलग-अलग गिरोह के शराब तस्करों की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर दो चार पहिया गाड़ियों को रोककर उनकी तलाशी ली। अंदर भारी मात्रा में शराब की खेप पाए जाने पर तत्काल वाहन सवार लोगों को हिरासत में लेते हुए थाने लाया गया।

एसपी ने बताया कि दोनों गाड़ियों में 38 पेटी, 2375 फ्रूटी पाउच शराब बरामद हुई। छानबीन मेंचार फर्जी नंबर प्लेट भी पाई गई। ज्ञानपुर पुलिस ने धारा-60/63 आबकारी अधिनियम, 419, 420, 467, 468, 471, व 3/25 आयुध अधिनियम, 207 एमवी एक्ट के तहत सभी के खिलाफ कार्रवाई की है।

पहले गिरोह में अजीत सिंह पुत्र छाजू सिंह (उपला वासना, बनसुर, अलवर, राजस्थान), अनिल कुमार यादव पुत्र श्योराम यादव (देवता, कोटपुतली, जयपुर ग्रामीण, राजस्थान), भूपेंद्र यादव पुत्र सतीश कुमार यादव (वनार, पनियाला, जयपुर ग्रामीण, राजस्थान और दूसरे गिरोह के नवीन कुमार यादव पुत्र बलवंत सिंह (अलाहेरी, मुंडावर, अलवर, राजस्थान) व दिनेश कुमार पुत्र बाबूलाल गुर्जर (कीरतसिंह पुरा, बहरोड़, अलवर, राजस्थान) को क्रमशः ज्ञानपुर क्षेत्र के सिंहपुर नहर पुलिया व चकवा नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया है।

तस्करी के लिए अलग-अलग वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। इसमें अलग-अलग प्रांतों की नंबर प्लेट शामिल है। पुलिस को चकमा देने के लिए नेशनल हाईवे को छोड़कर जिले के अंदर से आगे का सफर तय करते हैं, ताकि किसी को शक न होने पाए। गिरफ्त में आए दिनेश कुमार के खिलाफ राजस्थान के अलवर, सीकर, बिहार के बक्सर, नवीन के खिलाफ अलवर, बनीपार्क, जयपुर (राजस्थान) समेत अन्य थानों में कई केस दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम के प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह, वरिष्ट उप निरीक्षक मदनलाल, बृजेश कुमार राय अपनी-अपनी टीम के साथ शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button