5.9 करोड़ रुपये की नकली मलेशियन और इंडोनिशयन ब्रांड की एक ट्रक सिगरेट बरामद
एसओजी और थरवई पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो अभियुक्त गिरफ्तार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गंगापार के थरवई थाने की पुलिस और एसओजी की टीम ने अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को एक ट्रक नकली सिगरेट (cigarettes) के साथ गिरफ्तार किया है। ट्रक से बरामद पेरिस ब्रांड की नकली सिगरेट की बाजारू कीमत पांच करोड़, 90 लाख रुपये आंकी गई है।
एसओजी प्रभारी राजेश उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी थरवई के साथ चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई। ट्रक से दो तस्करों सत्य नारायण पुत्र सुब्बा राव (निवासी 10-89, 2 इंद्रा कालोनी, चेंचू, पेटा लेनाली, गुंटूर, आंध्र प्रदेश) और अल्ला नवी पुत्र स्व. नासिर अहमद (निवासी थाना थ्री टाउन, गुंटूर, आंध्र प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ेंः माघ मेला 2022-23: हरिश्चंद्र मार्ग पर अतिरिक्त पांटून पुल की मांग
यह भी पढ़ेंः बैठक से गायब रहे फूड सेफ्टी अफसर को कारण बताओ नोटिस
एसओजी प्रभारी ने बताया कि तलाशी के दौरान ट्रक से 29,70,000 पीस (नग) पेरिस ब्रांड की नकली सिगरेट बरामद हुई है। इसकी कीमत 5.9 करोड़ रुपये है। यह मलेशिया और इंडोनेशिया की ब्रांड (Malaysian and Indonesian brand cigarettes) है। उक्त दोनों देशों की पेरिस ब्रांड की नकली सिगरेट को बिहार के मुजफ्फरनगर जिले में तैयार किया जाता है और फिर आंध्र प्रदेश में विदेशी ब्रांड के नाम पर ऊंची कीमत पर बेचा जाता है।
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि ट्रक में कुल 99 बंडल सिगरेट के लादे गए थे, जिसे बिहार (मुजफ्फरनगर) से आंध्र प्रदेश ले जाया जा रहा था।थरवई पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थरवई के प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र तिवारी, एसएसआई राजीव श्रीवास्तव, एसआई सोहराब अली, रंजीत सिंह समेत तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।