अपराध समाचार

मोढ़ में बदमाशों ने उड़ाई नींद, दो मकान और एक दुकान में चोरी, चौकीदार को किया बेहोश

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मोढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र में बीती रात बेखौफ बदमाशों ने दो मकान और एक दुकान खंगाल लिया। एक स्थान पर चोरी के लिए बदमाशों ने सेंध भी लगाई है। जबकि एक मकान में चोरी के दौरान पहुंचे चौकीदार को बेहोश कर दिया गया। मामले की जानकारी आज सुबह हुई तो हड़कंप मच गया। मुकामी पुलिस ने मौका मुआयना किया।

जानकारी के मुताबिक मोढ़ क्षेत्र के कोकलमऊ, देईपुर गांव निवासी कैलाश तिवारी सपरिवार मुंबई में रहते हैं। गांव में उनका दो मंजिला मकान है। मकान की देखभाल के लिए उन्होंने घरेलू चौकीदार के रूप में मकेलू कहार को रखा है। रात में मकेलू वहीं पर रहकर रखवाली करता है। मकेलू ने बताया कि बीती रात जब वह रखवाली के लिए पहुंचा और दरवाजा खोलने लगा, तभी पीछे से आए एक आदमी ने कपड़े से मेरा मुंह और नाक बंद कर दिया। आज, जब सुबह हुई तो मकेलू कहार अंदर बेड पर पड़ा था। बताया जाता है कि मकेलू के बेहोश होने पर चोरों ने मकान के ऊपरी तल पर स्थित सभी कमरों व आलमारी का ताला पूरा मकान खंगाल डाला।

सोते समय बांका से काटकर पांच की हत्या, हत्यारे ने खुद को भी गोली से उड़ाया
आशनाई में गोली मारकर युवक की हत्या, सई नदी से बरामद हुआ शव

मकेलू को सुबह उसकी पत्नी ने पानी का छीटा मारकर जगाया। होश में ने पर मकेलू ने इसकी जानकारी मकान मालिक कैलाश तिवारी को देने के साथ-साथ पुलिस चौकी मोढ व 112 नंबर पर सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। हालांकि, यह ज्ञात नहीं होसका कि यहां से चोरों ने कितने के माल पर हाथ साफ किया है। मुंबई से आने के बाद ही चोरी की पूरी जानकारी हो सकेगी।

इसी तरह कैलाश तिवारी के मकान से महज 50 मीटर के फासले पर स्थित विधिचंद्र तिवारी का मकान है, इस मकान का भी ताला तोड़कर चोरी की गई है। विधिचंद्र तिवारी भी पूरे परिवार के साथ बाहर रहते हैं। इसलिए इस चोरी की पूरी जानकारी नहीं हो सकी। कोकलमऊ, देईपुर गांव में बीते छह माह के भीतर एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन खुलासा एक का भी नहीं हो पाया है।

 भदोहीः बिहार के रहने वाले तीन बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई
 हत्या और दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की दो घटनाओं के बाद तीसरी घटना घटना मोढ़ बाजार के पश्चिमी त्रिमुहानी की है। यहां पर स्थित आरएस मेडिकल और कांवेंट स्कूल के 89 हजार रुपये नगद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। पीछे स्थित दीवार की जंगला (खिड़की) में सेंध लगाकर घुसे चोरों ने यहां चोरी कीवारदात को अंजाम दिया है। स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि स्कूल का पैसा 85 हजार नगद और लगभग चार हजार रुपये के सिक्के सहित मेडिकल स्टोर से च्यवनप्राश, दूध के डिब्बे पर भी चोरों ने हाथ साफ किया है। फिलहाल, मोढ़ क्षेत्र में एक ही रात हुई चोरी की तीन घटनाओं से हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button