भकोड़ा फाटक के पास दिल्ली से हावड़ा जा रही ट्रेन की चपेट में आया अधेड़
मानसिक रूप से विक्षिप्त था अधेड़, भकोड़ा रेलवे फाटक के पास हादसा
पांच बच्चों के सिर से छिना पिता का साया, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
भदोही (अनंत गुप्ता). मानसिक रूप से बीमार चल रहे एक अधेड़ की बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा चौरी थाना क्षेत्र के भकोड़ा रेलवे फाटक के नजदीक शनिवार देर रात हुआ। हादसे की सूचना पर चौकी प्रभारी अविनाश त्रिपाठी मौके परपहुंच गए और जैसे-तैसे उसकी पहचान करवाई। सूचना पर रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। छानबीन में पता चला कि बीते सालभर से अधेड़ की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। शव को चीरघर भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक घनापुर निवासी अशोक कुमार गौतम (50) पुत्र स्व. लालताप्रसाद पिछले सालभर से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। मानसिक स्थिति ठीक न हने के कारण वह इधर-उधर चला जाता था। इससे बचने केलिए परिजनों ने उसे बेड़ियों से जकड़ दिया था। इधर, उसने अपनी बेड़ी खोल ली और फिर से बाहर निकल गया।
बताया जाता है कि शनिवार को देर रात, घर से चार किलोमीटर के फासले पर स्थित भकोड़ा रेलवे फाटक के पास वह दिल्ली से हावड़ा जा रही एक ट्रेन की चपेट में आ गया। यह हादसा साढ़े दस बजे हुआ। हादसे के बाद इसकी जानकारी गेटमैन ने पुलिस को दी। मौके पर चौकी प्रभारी अविनाश त्रिपाठी पहुंच गए और उसकी पहचान कराने की कोशिश की।
कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन की चपेट में आए अधेड़ के संबंध में जानकारी मिली। इसके आधार पर पुलिस ने घनापुर उसके परिजनों से संपर्क किया। जैसे ही इस हादसे की जानकारी घरवालों को हुई, रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। पति अशोक कुमार गौतम की मौत से पत्नी आशा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। अशोक कुमार के पांच बच्चे (तीन बेटे और दो बेटियां) हैं। परिवार की माली हालत ठीक न होने के कारण ग्राम प्रधान तहसीलदार तिवारी ने जिला प्रसासन से मदद की गुहार लगाई है।