छेड़खानी और धमकाने का अभियुक्त गिरफ्तार
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). दुर्गागंज पुलिस ने नाबालिग के साथ छेड़खानी, गाली-गलौच करने व धमकाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में नाबालिग के साथ छेड़खानी, गाली-गलौच व धमकी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा-354क, 504, 506, 427 व 7/8 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया था।
दुर्गागंज पुलिस ने बताया कि उक्त अभियोग से संबंधित नामजद आरोपी पंकज गौतम पुत्र कोलाहल (निवासी शेरपुर, गोपलहा, थाना दुर्गागंज) को दुर्गागंज बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया है।
Also Read: बुखार पीड़ितों की डेंगू और मलेरिया की भी जांच करवाएः जिलाधिकारी
Also Read: गंगा में गिरने वाले नालों को 15 दिन में टैप करवाएंः बलकार सिंह
फरार चोर के घर पुलिस ने चस्पा की नोटिसः चोरी के मामले में फरारी काट रहे अभियुक्त के घर पुलिस ने आज मुनादी करवाकर धारा 82 की कार्रवाई की। पुलिस ने चोरी के अभियुक्त के आवास के साथ स्थानीय विद्युत पोल पर भी नोटिस चस्पा की और मुनादी करवाई। हिदायत दी गई कि न्यायालय के समक्ष पेश न होने पर होगी संपत्ति जब्त की जाएगी।
सुरियावां पुलिस ने बताया कि चोरी का अभियुक्त कुंदन बिंद पुत्र माधव बिंद (निवासी अमिलहरा, थाना सुरियावां) गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा है। अभियुक्त उपरोक्त को नियत तिथि तक न्यायालय के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए आदेशित किया गया है। यदि अभियुक्त उक्त अवधि के भीतर उपस्थित नहीं होगा तो उसकी चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।