दो वाहनों से सात मवेशी बरामद, चार तस्कर भी दबोचे गए
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). भदोही पुलिस के द्वारा तस्करों पर लगातार वार जारी है। नेशनल हाईवे से पुलिस ने दो वाहनों से सात मवेशियों को बरामद करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गोपीगंज थाने की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा की गई। मामले में सुसंगत धाराओं में केस लिखा गया है।
गोपीगंज प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि थाने की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जांच की जा रही थी। इसी दौरान झिरिया पुल के पास दो पिकअप वाहनों से सात गायों को बरामद काय गया। इस दौरान दोनों वाहनों से चार तस्कर भी दबोचे गए।
वाहनों व गोवंश को कब्जे लेते हुए पशु तस्करों व वाहन स्वामियों के विरुद्ध धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
स्कूल बैग लेकर मदरसा गया था छात्र, पेड़ से लटकता मिला शव |
घर के बाहर सोए बुजुर्ग का शव तालाब किनारे मिला, हत्या की आशंका |
पूछताछ में गो तस्करों ने बताया कि वह गायों को बरौत, प्रयागराज से लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। पूछताछ के बाद धरे गए तस्कर सुनील कुमार गौतम पुत्र स्व. शिवप्रसाद (धनूपुर, हंडिया, प्रयागराज), चंद्रभान यादव पुत्र मेहीलाल यादव (सरायपीथा, हंडिया, प्रयागराज), कैलाश यादव पुत्र गुलाबधर यादव (रसार, हंडिया, प्रयागराज) और तिलकराज यादव पुत्र सत्य प्रसाद यादव (रसार, हंडिया) का चालान भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि इस मामले में दोनों वाहनों के स्वामी रवींद्र प्रसाद यादव पुत्र राजेंद्र प्रसाद यादव (टेला, मना का पूरा, हंडिया, प्रयागराज) और श्यामराज पुत्र सत्य प्रसाद (बरौत, हंडिया) की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीमों मेंएसआई मनोज कुमार राय, सरफराज अहमद, एचसीपी एजाज अहमद, योगेश कुमार, शेराफुल हसनआदि शामिल रहे।