बीकानेर की मिठाई की दुकान में लगी आग, लाखों रुपये की क्षति
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). झूंसी में स्थित बीकानेर (Bikaner) की मिठाई की दुकान (Sweet shop) में बीती रात संदिग्ध दशा में आग (Fire) लग गई। आग लगने की जानकारी जब तक लोगों को हो पाती, पूरी दुकान आग की लपटों में घिर चुकी थी। दुकान से बाहर आग की लपट निकलने के बाद स्थानीय लोगों को आग लगने की जानकारी हो पाई।
यह भी पढ़ेंः PPGCL के सामने शव रख मांगा इंसाफः बच्चों और पत्नी को पांच लाख रुपये व नौकरी का आश्वासन
यह भी पढ़ेंः गंगा में गिरने वाले नालों को 15 दिन में टैप करने का आदेश, एमडी ने किया एसटीपी का निरीक्षण
झूंसी के आवास विकास कालोनी, योजना-3 में स्थित बीकानेर स्वीट्स में आग लगने की जानकारी होते ही मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के रहने वाले लोग भी सड़कों पर आ गए। सूचना मिलते ही झूंसी पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। और, आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया, लेकिन पूरी दुकान में फैली भीषण आग पर काबू पाने में फायरकर्मियों को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा।
सर्दी की रात में हुई आग लगने की घटना से मौके पर घंटों अफरा तफरी की स्थित बनी रही। इस आगजनी की घटना में लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।